पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमाया रंग गर्वित-श्रेयांशी बने मिस्टर- मिस फेयरवेल

 

 

मथुरा । जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में हर तरफ मस्ती और उल्लास का माहौल रहा। बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी देकर उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। पार्टी का शुभारम्भ संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। अंत में निर्णायकों द्वारा गर्वित पाठक को मिस्टर फेयरवेल तथा श्रेयांशी शर्मा को मिस फेयरवेल चुना गया। बी.टेक. कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के सम्मान में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जूनियर छात्र छात्राओं ने अपने भावुक भाषणों, गीत, नृत्य और मनोरंजक स्क्रिप्ट के माध्यम से अपनी कृतज्ञता तथा प्रशंसा व्यक्त की। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं को सफल यात्रा को शॉर्ट रोल के माध्यम से दिखाया गया, इसके बाद बी. टेक, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग

 

छात्र-छात्राओं ने दिल को छू लेने वाले कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर जूनियर्स ने सीनियर्स के लिए स्वागत गीत और नृत्य में भावों का ऐसा संयोजन किया कि मौका सचमुच विशेष हो गया। छात्र-छात्राओं के ग्रुप डांस ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को एक खास मुकाम दिया। अगले चरण में बी.टेक. अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों ने संस्थान में अपने अध्ययनकाल के दौरान हासिल अनुभव जूनियर विद्यार्थियों के साथ बटि तथा सफल छात्र जीवन हेतु उन्हें आवश्यक सलाह दी। फेयरवेल पार्टी के सुनहरे पलों में सबसे भावविभोर कर देने वाला वो क्षण रहा जब बी.टेक. अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा जी.एल. बजाज में चार वर्ष के बिताए हुए खूबसूरत पलों को चलचित्र द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं की इस प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में सभी सीनियर्स को जूनियर्स द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किये गए तथा उनके सुनहरे भविष्य की मंगलकामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]