
विश्व हिन्दू महासंघ ने मनाई योगी आदित्यनाथ के गुरु महन्त अवैद्यनाथ जी की 7वीं पुण्यतिथि
मथुरा। जनपद के श्री मुरलीधर हाईस्कूल बाड़ा बिहारीदास जनरल गंज, मथुरा में विश्व हिन्दू महासंघ ने योगी आदित्यनाथ के गुरु ब्राह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ जी की 7वीं पुण्यतिथि का आयोजन संगोष्ठी व सहभोग के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महन्त अवैद्यनाथ जी की छवि के सामने दीप प्रज्वलन जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मातृ शक्ति श्रीमती गंगा धाकड़ ने संयुक्त रूप से किया। गौरव शर्मा ने अवैद्यनाथ जी के बारे में बताते हुए कहा कि वह हिन्दू सभा से विधायक रहे तथा चार बार लोकसभा सांसद भी रहे। अवैद्यनाथ जी ने अपने जीवन में किसी भी जाति पाति को न मानकर केवल हिन्दुत्व को बढ़ावा देने का कार्य किया और उन्होंने कहा कि हमें अवैद्यनाथ जी के पद चिन्हों पर चलकर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना है। अवैद्यनाथ जी सन्त होने के साथ साथ एक उच्च श्रेणी के समाज सेवक भी थे । डॉ. मुकेश आर्यबन्धु के द्वारा जिले की कार्यकारिणी का स्वागत किया गया तथा श्रीमती गंगा धाकड़ के द्वारा महानगर की कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। सोनू तौमर जिला महामंत्री के द्वारा गौरक्षा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में धर्मदत्त गौतम “कवि’, धर्मेन्द्र छौंकर, नौहवत धनगर, बलवीर सिंह धनगर आदि के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गंगा धाकड़ प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मुकेश आर्यबन्धु महापौर, डॉ. नवीन कुमार जिलाध्यक्ष गौरक्षा प्रकोष्ठ, श्रीमती ऊषा सोलंकी अध्यक्ष मातृशक्ति, राजेश भारद्वाज प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सौनी वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुषमा शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मनोज उपाध्याय भूमि विकास चेयरमैन व जिला मीडिया प्रभारी रजत शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले कार्यकर्ता ओमवीर सूर्यवंशी, मनीष शर्मा, प्रदीप शर्मा, ऋषभ सारस्वत, भूपेन्द्र चौधरी, धारा सिंह, विशाल पाराशर, आनन्द शर्मा, सुशील पाठक, चैतन्य महाप्रभु, योगेन्द्र पहलवान, श्याम सुन्दर शर्मा, राजकुमार, ओमप्रकाश गोला, हेमलता, डॉ. सीमा मिश्रा, वैशाली सारस्वत, राधा सारस्वत, कमलेश, सीमा, सुषमा, आभा, विमल, राजकुमार उपमन्यु आदि विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता रहे।