
रक्षा मंत्री राजनाथ आज आएंगे मथुरा, योग के साथ करेंगे बिहारी जी के दर्शन
मथुरा ।कान्हा की नगरी में 21 जून शुक्रवार को योग दिवस के अवसर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सैन्य कर्मियों व अधिकारियों के साथ योग करेंगे। दो दिवसीय दोरे पर आ रहे रक्षा मंत्री कल शाम 6 बजे सेना के हेलीपेड़ पर उतरगें। इसके लिए आज सुबह दिल्ली से हेलीकाप्टर से आये सेना के अधिकारियों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सैन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रक्षा मंत्रालय की ओर से राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार 20 जून की
शाम दिल्ली से साढ़े चार बजे राजनाथ सिंह आगरा के लिए उड़ान भरेंगे। 5:20 बजे आगरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। 5:30 बजे आगरा से हेलिकॉप्टर द्वारा उड़ान भरकर मथुरा में सेना हेलीपेड़ पर
5:55 बजे उतरेंगे। इसके बाद 7:20 बजे से लेकर 8:55 बजे तक सैन्य कर्मियों के परिवारों से मुलाकात बड़े भोज में शामिल होने का कार्यक्रम रहेगा।रात्रि को सेना के गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। 21 जून की सुबह 6:45 बजे से 7:40 बजे तक सैन्य कर्मियों के साथ ट्रेनिंग एरिया में योग करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे गेस्ट हाउस से सीधे बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को पहुंचेंगे। मंदिर से दोपहर 12 बजे वापस सेना के गेस्ट हाउस पर पहुंचेंगे। शाम 4:45 बजे आगरा के लिए हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होंगे। वहां से 5:15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।