
सेवा सप्ताह के अंतर्गत भाजपा महानगर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र लगाया गया
मथुरा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत आज देवेंद्र हॉस्पिटल में भारतीय जनता पार्टी मथुरा महानगर के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं निशुल्क दवाई वितरण का कार्यक्रम किया गया चिकित्सा प्रकोष्ठ मथुरा महानगर के तत्वाधान में मनाई गए सेवा दिवस में मथुरा महानगर के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीति के साथ लोक सेवा के कार्य में भी जुटती है इसी कारण हम अपने नेता का जन्मदिन भी लोगों की सेवा करके मनाते हैं, इसी क्रम में आज मरीजों की सुविधा हेतु भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा मरीजों का निशुल्क इलाज, स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांचे एवं दवा वितरण का कार्यक्रम रखा है
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ देवेंद्र ने कहा कि मोदी जी के जन्मदिवस पर इस पुनीत कार्य करने से हमको और लोक सेवा के कार्यों को करने का करने की प्रेरणा मिलती है और हम भारतीय जनता पार्टी का चिकित्सा प्रकोष्ठ जनसेवा को कार्यों को निरंतर जारी रखेगा चिकित्सा शिविर में 8 देशों से ऊपर मरीजों आज 153 मरीजो ने रजिस्ट्रेशन कराया और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन ,डायबिटीज, ईसीजी ,आदि की मुफ्त जांच की गई एवं दवाइयों का वितरण भी डॉक्टर की सलाह के साथ निशुल्क किया गया