
बलात्कार के आरोपियों को गोविंद नगर पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
मथुरा/दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे दो युवकों को गोविंद नगर पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल, हम आपको बता दें कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ कान्हा की नगरी मथुरा में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार सख्त है इसीलिए पूरे प्रदेश के साथ-सथ मथुरा में भी महिलाओं पर अत्याचार करने वाले एवं उनसे छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अंतर्गत गोविंद नगर पुलिस ने बलात्कार के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है विदित हो कि गोविंद नगर थाने में 24 घंटे पहले ही अपने साथ हुई घटना के संबंध में एक पीड़िता ने मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर गोविंद नगर पुलिस ने संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों फरार चल रहे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आए यह दोनों आरोपी युवक अनीष कुरैशी व शाहिद कुरैशी है