
लायंस क्लब द्वारा लगाया गया निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप
मथुरा।लायंस क्लब ऑफ मथुरा रेशनल ने मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव के सहयोग से मथुरा में एक विशाल निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया । इस कैम्प का मुहूर्त जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल जी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ रचना गुप्ता जी, मेदांता हॉस्पिटल के वाइस प्रेजिडेंट श्री अभिजीत कुमार जी, जेपी डायग्नोस्टिक सेंटर के चेयरमैन श्री जयंती प्रसाद अग्रवाल जी, प्रमुख समाज सेवी श्री विनोद कसेरे जी, श्री त्रिलोकी नाथ चौधरी जी, श्री अंकित बंसल जी, श्री राकेश चौधरी जी ने दीप प्रज्वलन करके किया ।
अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप में मेदांता हॉस्पिटल के जाने-माने डॉक्टर डॉ विकास शर्मा जी (न्यूरोलॉजिस्ट) डॉ एस०के० तनेजा जी (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ मेहजूबा जी (जनरल फिजिशियन) डॉ विनय हजेला जी (ऑर्थोलॉजिस्ट) और साथ में जेपी डायग्नोस्टिक सेंटर की टीम भी मौजूद रही ।
लायंस क्लब मथुरा रैशनल ने हेल्थ चेकअप कैंप के साथ फ्री वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया और उन्होंने यह भी बताया यह कैंप 21 सितंबर और 22 सितंबर को भी मुकुंद विहार मसानी पर लगेगा इस कैंप में करीब 110 लोगों ने मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर से निशुल्क परामर्श लिया और करीब 600 लोगों ने निशुल्क वैक्सीन लगवाई । इस कैंप में जेपी डायग्नोस्टिक सेंटर की तरफ से किसी भी प्रकार की जांच कराने पर 50% की छूट का लाभ भी मरीजों को दिया गया ।
कैम्प में मोहित चौधरी, विनीत अग्रावल, राहुल बंसल, विकास अग्रवाल, उज्ज्वल बंसल, सचिव सचिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अक्षय कृष्ण गर्ग, नीरज तायल, तनु गर्ग, नितिन बंसल, मनोज गर्ग, देवांशु अग्रावल, अंकुर अग्रवाल, महेश गर्ग मौजूद रहे ।