
वार्ड नंबर 56 गली पातीराम मंडी रामदास में लगा गया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा।ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने मथुरा नगर निगम के वार्ड नंबर 56 के आने वाले सभी स्थानीय निवासियों के लिए संक्रमण बीमारी कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए वार्ड नंबर 56 पीपल वाली धर्मशाला गली पातीराम राम मंडी रामदास मथुरा पर एक दिन के लिए वैक्सीन कैंप लगवाया गया l इस कैंप में 18 और 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीनेशन लगाई गई | इस कैंप का शुभारंभ ब्राह्मण नेता राजनारायण गौड़ ने फीता काटकर किया | इस वैक्सीन कैंप में एएनएम सुमन सारस्वत ,कमलेश ,पदम कुमार, चेतन अवस्थी के द्वारा सुबह 10 बजे से 4:00 बजे तक सैकड़ों की संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई l ब्राह्मण नेता राजनारायण गौड़ ने कहा आज कैम्प संयोजक युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन पंडित वा कैंप उप संयोजक महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री ने अपने वार्ड को लगातार जागरूक करते हुए इस कैंप को सार्थक बनाने के लिए सराहनीय प्रयास किए गए इसके द्वारा सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कैंप में आए हैं l
प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है हमारा प्रयास लगातार जारी रहेगा जो लोग आज रह जाएंगे उनके लिए आगे भी कैंप लगवाने का प्रयास किया जाएगा l इस कैम्प आने वाले सभी लोगों को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की तरफ से मास्क के बांटते हुए अच्छी सेहत और स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की गई l स्थानीय लोगों के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के साथ ब्रज यातायात वा अमर उजाला फाउंडेशन की मुहिम की सभी ने की सराहना | कैंप को लगवाने में युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन पंडित , कुलदीप शास्त्री अंकित अग्रवाल चंद्रकांत पांडे विनोद पांडे कुलदीप शास्त्री राजेश अग्निहोत्री, विपिन ओझा, मुकेश शर्मा अंकुर अग्रवाल ,चंद्रकांत पांडे, डॉक्टर जमुना शर्मा, दीपक वर्मा नरेंद्र दीक्षित, पप्पू पहलवान सुरेखा बंसल, भोला पंडित ,अंकित अग्रवाल ,सुमित अग्रवाल, शिवनारायण शर्मा ,दाऊ दयाल अन्य शामिल रहे |