
सिपाई की दुर्घटना में दर्दनाक मौत
मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर नवादा कट के समीप बाइक सवार सिपाही को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में सिपाही की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रिफायनरी की बाद चौकी पर तैनात इटावा के गांव विक्रम पुर निवासी 40 वर्षीय गजेन्द्र चौहान मंगलवार दोपहर सम्मन ता मील के लिये हाईवे क्षेत्र में जा रहे थे। तभी नवादा कट के समीप पीछे आ रहे अज्ञात वाहन ने सिपाही को रौंद दिया। हादसे में सिपाही की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे की सूचना पर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह, सीओ रिफायनरी प्रशिक्षु आईपीएस संदीप कुमार मीणा, रिफायनरी थाना प्रभारी लोकेश भाटी, हाईवे थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।