
युवा व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुईआयोजित
नोएडा। अग्रसेन भवन नोएडा सेक्टर 33 में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की प्रादेशिक कार्यकारिणी की निर्वाचन बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुना गया व साथ ही सभी का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सभी पदों के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष भाई विकास जैन को चुना गया व चेयरमैन नवनीत गुप्ता जी को चुना गया प्रदेश महामंत्री के रूप में मथुरा से युवा व्यापारी नेता सचिन चतुर्वेदी को निर्विरोध चुना गया l
कानपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कपिल जी सभरवाल को जी को चुना गया l सेक्टर 27 नरेश बंसल को अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री का पद दिया गया l प्रशांत अगर हरे को मिर्जापुर से प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया l प्रदेश मंत्री मथुरा से बसंत चतुर्वेदी व मथुरा से हिमांशु गुप्ता को प्रदेश मीडिया प्रभारी पद दिया गया नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि सभी जिलों की अलग-अलग टीम निर्धारित कर दी गई है जो आगे आपने अपने जिलों में विस्तार करेगी l
उन्होंने बताया कि हम हमेशा व्यापारियों के हितों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे और हमेशा व्यापारी हितों की रक्षा करते हुए उनका साथ देंगे l जो दायित्व मंडल ने दिया है उसका पूर्ण निर्वहन का प्रयास रहेगा मथुरा से व्यापारी प्रदेश कार्यसमिति में जाने पर मंडल के जिलाध्यक्ष राजू गुप्ता जिला महामंत्री अनुराग चतुर्वेदी उपाद्यक्ष शोभित अग्रवाल संजय गोला प्रिंस गर्ग संजय जैन मोहनलाल अग्रवाल महानगर अध्य्क्ष साजिद कुरेशी महानगर महामंत्री व समस्त मथुरा कार्यकारणी ने हर्ष व्यक्त किया