
पूर्व विधायक प्रदीप माथुर को भारतीय जनता पार्टी का करारा जवाब
मथुरा वृंदावन को नगर निगम बनाने में पूर्व विधायक जी हमेशा बाधक बने : पं श्याम शर्मा
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी होली गेट मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर द्वारा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री पं श्रीकांत शर्मा को श्रीकांत शर्मा को अनुभवहीन बताने को लेकर करारा जवाब दिया है होली गेट मण्डल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर बाधक बने रहे एवं उन्होंने मथुरा वृंदावन को नगर निगम बनने ही नहीं दिया अगर मथुरा नगर निगम नहीं बना होता तो इस विधानसभा क्षेत्र में 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य नहीं हो पाते ऐसे में पूर्व विधायक प्रदीप माथुर सरकार के ऊर्जावान ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा को अनुभवहीन बता रहे हैं उनको ज्ञात होना चाहिए भारतीय जनता पार्टी में जिसको को भी दायित्व दिया जाता है पूरी सोच समझ कर दिया जाता है अनुभवहीन होने का सवाल ही पैदा नहीं होता यह केवल पूर्व विधायक की पराजित होने की मात्र भड़ास है अगर पंडित श्रीकांत शर्मा योग्य नहीं होते तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में प्रदेश में ऊर्जा मंत्री नहीं होते होली गेट मंडल के मीडिया प्रभारी ने कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रदीप माथुर को सलाह दी है सलाह दी है वे जनपद में अपनी पार्टी कांग्रेस का अस्तित्व बचाने की कोशिश करें आगामी होने वाले चुनाव में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि जनपद में कांग्रेस की स्थिति क्या है रहती है वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा पूर्व विधायक प्रदीप माथुर केवल मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास कार्यों को लेकर बौखलाए हुए हैं मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र की जनता सब जानती है कि क्षेत्र विकास केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा पूर्व विधायक प्रदीप माथुर पूर्व में विधानमंडल दल में नेता रहे हैं वह बताएं आगरा मंडल में कांग्रेस के जनप्रतिनिधि है इसको सोचो आगरा मंडल और मथुरा जनपद जो आप का गृह जनपद है उसमे कांग्रेस कहां पर है अगर आपने नहीं सोचा तो कांग्रेस इससे भी नीचे जाएगी रोक सकते हो तो रोक लो आप उस फ्यूज बल्ब की तरह हो जो कभी जल नहीं सकता लेकिन मानता भी नहीं है वही होली के मंडल के मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा कहते है मेरा आपसे कोई व्यक्तिगत विरोध नहीं है लेकिन आप भी प्रतिनिधि रहे लेकिन कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की इन नीतियों में यही अंतर है भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के लिए विकास रोजगार, किसान खुशहाल हो , मजदूर खुशहाल हो इसके लिए नीति बनाती है लेकिन आपकी कांग्रेस सरकार ने 70 सालों में क्या करके दिखाया है यह दुनिया जान गई है आप कितनी भी व्यू रचना रचले चाहे पप्पू को लाओ या बहन जी को लाओ उसका कोई असर होने वाला नहीं है मथुरा वृंदावन विधानसभा क्षेत्र की जनता का सौभाग्य है कि उसे पंडित श्रीकांत शर्मा जैसा जनप्रतिनिधि मिला है जो कि प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री है भारतीय जनता पार्टी और उसके जनप्रतिनिधियों कि बृज की जनता के प्रति कुछ कर गुजरने का ही परिणाम है कि तीर्थ विकास परिषद, नगर निगम , जिला पंचायत के माध्यम से पूरे बृज क्षेत्र में चारों ओर विकास ही विकास नजर आ रहा है आने वाले दिनों मथुरा वृंदावन सहित ब्रज क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा पर्यटक स्थल बनेगा जिसके चलते आने वाले श्रद्धालुओं ,पर्यटकों की संख्या में इजाफा तो होगा यहां का व्यापार भी बढ़ेगा और बेरोजगारों को रोजगार भी पैदा होगा , आपको ज्ञात करा देते है भारतीय जनता पार्टी केंद्र से लेकर वार्ड स्तर तक अपनी नीति को संभाले है