डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने 20 सूत्रीय मांगपत्र सीएमओ को सौंपा

 

मथुरा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा मांगों को लेकर सीएमओ कार्यालय पर शनिवार को धरना-प्रदर्शन कर सीएमओ को 20 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया। आंदोलन शुरू कर एकजुट रहने की अपील की।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आहवान पर चिकित्सा विभाग की धुरी कहे जाने वाले फार्मासिस्टों ने शासन से लगातार अनुरोध करते रहने के बाद कोई निर्णय ना होते देख, प्रशासन द्वारा संवर्ग के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन का आगाज कर दिया है। एसोसिएशन जनपद शाखा के अध्यक्ष पीके शर्मा एवं मंत्री सतीश राजपूत ने धरनास्थल पर एकजुट रहने की अपील की और मांगों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांच दिसम्बर से आठ दिसम्बर तक काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे जो आगे चलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल जाएगा। धरना का नेतृत्व चीफ फार्मासिस्ट देवेन्द्र यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि संघ लगातार सरकार और शासन को पत्रो के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत कराता रहा है, लेकिन शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देते हुए डीपीए के अध्यक्ष डा. पीके शर्मा, महामंत्री डा. सतीश राजपूत, डा. एसपी गौतम, डा. देवेन्द्र कटारा, डा. विष्णु रावत, डा. राजीव गोयल, डा. जितेन्द्र शर्मा, डा. शिव कुमार माहौर, डा. अशोक सारस्वत, डा. आरबी श्रीवास्तव, डा. गजेन्द्र पाराशर आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]