
लूट व चोरी में दो लोग गिरफ्तार
मथुरा (संवाददाता विश्वेंद्र सिंह)। जमुनापार पुलिस और स्वाट टीम ने लूट व चोरी के 17 मोबाइलों सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जेसे एक मोटरसाइकिल और हथियार भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार तिवारीपुरम रेलवे पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर सुखवीर पुत्र हरिकिशन निवासी नौगाँव छाता, रामू शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी जखन गाँव गोवर्धन को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट व चोरी के 17 मोबाइल और 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि सुखवीर एवं रामू अलगअलग मोटरसाइकिलों पर 2-3 ग्रुप मे रहते है एक मोटर साइकिल पर सवार 2 या तीन बदमाश मोवाइल छीनने का काम करते है शेष 2 मोटर साइकिलों पर सवार बदमाश यदि किसी के द्वारा मोवाइल छीनने वालों का पीछा किया गया तो यह भी पकड़ो पकड़ो चिल्ला कर पीछा करने लगते है और आगे जा कर पीछा करने वालों को विपरीत दिशा की ओर भेजकर खुद भी वहा से इधर-उधर हो जाते थे ।