कैम्प लगाकर आयुष्मान कार्डों को तेजी से बनवाये जायें: जिलाधिकारी

 

अस्पतालों में लाभार्थियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये

आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए जनता को जागरूक किया जाये

आयुष्मान कार्ड बनाने एवं चिकित्सा देने वालों को सम्मानित किया गया 

मथुरा 23 सितम्बर/ आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 05 लाख तक के सरकारी तथा प्राईवेट अस्पताल में निःशुल्क सुविधा है। मथुरा में आयुष्मान के अन्तर्गत 01 लाख 08 हजार 932 परिवारों के 05 लाख 44 हजार 660 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने में और अधिक तेजी लायी जाये, साथ ही जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन गये हैं वह चिन्हित 15 सरकारी अस्पताल एवं 25 निजी अस्पतालों में निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।

उक्त विचार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘03 साल आयुष्मान के स्वास्थ्य और सम्मान‘‘ के कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने  आयुष्मान कार्ड में अच्छा कार्य करने वाले आरोग्य मित्र, ब्रज चिकित्सा संस्थान, लाभार्थियों को भी सम्मानित किया। उन्होंने आशा एवं आंगनबाड़ी के माध्यम से हर पात्र घरों को चिन्हित करके उनके आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

श्री चहल को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रति परिवार 05 रू0 तथा उसी परिवार का दूसरा कार्ड बनाने पर 10 रू0 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने में जन सेवा केन्द्र एव ंबीएलएस कार्य रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रत्येक ब्लॉक में कैम्प लगाकर नये आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक के साथ सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों में अच्छा व्यवहार किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जो अस्पताल कार्ड धारकों के इलाज में आना-कानी या इलाज में लापरवाही बरतें, तो ऐसे अस्पतालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये।

बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने प्राईवेट अस्पतालों में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, डेंगू की शिकायत पर तत्काल टीम भेजने, राल में भेजी गयी सरकारी स्वास्थ्य उपकरणों को कार्यरत कराने की मांग रखी। गोवर्धन विधायक ठा0 कारिन्दा सिंह ने जनचौपाल लगाकर सभी विभागों की स्टॉल लगाने का सुझाव दिया, जिससे विभिन्न विभागों की लाभकारी परक योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल सके। उन्होंने अस्पतालों के पास बैनर या होर्डिंग्स लगाकर उन्ह अस्पतालों का नाम अंकित करने के लिए कहा जहां आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सेवाऐं दी जाती है।

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागों के अधिकारियों के साथ योजना को और सफल बनाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी समस्त राशन डीलरो को पत्र प्रेषित कर गोल्डन कार्ड बनवाने में सहयोग हेतु निर्देशित किया। बी.पी.एम, बी.सी.पी.एम. आशा, आगनवाडी,प्रधान से समन्वय कर के वी एल ई (असम) द्वारा आयुष्मान कार्ड का कैंप आयोजित कराये। आयुष्मान कार्ड बनाने वाली एजेंसीज को कैंपो की संख्या को बढा कर 150 कैम्प प्रतिदिन करने के लिए निर्देशित किया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ एव उसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के नोडल डॉ0 अनुज कुमार ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुसार सभी विभागों के सहयोग से आम जनमानस में प्रचार प्रचार करके योजना को और व्यापक बनाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी के उपचारित लाभार्थियों को सम्मानित किया गया,

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 दिलीप कुमार, डॉ0 भूदेव सिंह, डॉ0 जितेन्द्र सिंह, एसीएमओ डॉ0 पी के गुप्ता, डॉ0 मुनीष पौरुष, सौरभ शर्मा, पीडी गौतम व अनुराग गौतम आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]