
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने किए बांकेबिहारी के दर्शन
मथुरा।सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर आराध्य श्रीबांके बिहारी के दर्शन को जनसैलाब उमड़ा। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं विधायक आदित्य ठाकरे ने भी बांके बिहारी के दर्शन किए। उनके साथ शिवसेना उद्धव की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी भी साथ रहीं। आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनके पिता उद्भव ठाकरे जब 2019 में सरकार बनी तो वह अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जो मुख्यमंत्री बनने पर राम मंदिर के दर्शन करने आए। कहा कि हमारा संकल्प था कि पहले राम मंदिर का निर्माण और उसके बाद सरकार। यह संकल्प हमारा पूरा हुआ। कार्तिक पूर्णिमा पर बांके बिहारी के दर्शन करने आए हैं। बांके बिहारी के दर्शन कर वह अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा के कारण मंदिर में भीड़ का दबाव अधिक रहा। पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं
की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही मंदिर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग कराकर लाइन लगवाई, लेकिन जनसैलाब के आगे सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आईं। स्थिति यह रही कि बांकेबिहारी मंदिर की ओर जाने वाले मार्गों पर पैर रखने तक की जगह नहीं मिल पा रही थी।