भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव: साईकिल रैली 28 को

मथुरा।सम्पूर्ण प्रदेश में मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आजादी के 75वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किये जा रहे आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में दिनांक 24 सितम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे वेटनरी कॉलेज में स्थित किसान भवन सभागार में वाणिज्य सप्ताह अन्तर्गत एक्सपोर्टस कान्क्लेव का आयोजन मा0 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा किया गया

 

भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के द्वारा भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा ‘‘आजादी का अमृत

महोत्सव कार्यक्रम के तहत देश की चारों दिशाओं से साईकिल रैली प्रारम्भ कर दिनांक 02 अक्टूबर, 2021 को राजघाट, नई दिल्ली में समापन किया जाना निर्धारित किया गया है। महानिदेशालय, के०रि०पु0बल, नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित मार्ग संख्या-04 दक्षिण (कन्याकुमारी) से उत्तर (राजघाट,नई दिल्ली) की ओर चलते हुए दिल्ली के रास्ते में इस कार्यालय को झांसी (उत्तर प्रदेश) से राजघाट नई दिल्ली तक साइकिल रैली के आयोजन की जिम्मेदारी ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, ग्वालियर को सौंपी गई हैं।

इस ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल की साईकिल रैली धौलपुर से चलकर

दिनांक 27.09.2021 को लगभग शाम 04 बजे हिंदुस्तान कॉलेज ऑफ साईस एण्ड टेनोलोजी मथुरा पहुंचेगी, जिसमें साईकिल रैली का स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सुबह 07 बजे उसी स्थान से साईकिल रैली का प्रस्थान होना निश्चित है उक्त साईकिल रैली के दौरान जिला मथुरा के एम०एल०ए०, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेगें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]