
कंपोजिट LPG सिलेंडर जिसे सांसद हेमा मालिनी के द्वारा किया लांच, जनपद मथुरा समेत 28 शहरों को होगा फायदा
मथुरा/किफायती और बेहतर सुविधा देने वाला कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च हो गया है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की ओर से ओमैक्स सिटी में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद हेमामालिनी ने इसे लॉन्च किया।
ये सिलेंडर देश के 28 शहरों में मिलेगा। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन भी दिए गए। सांसद हेमामालिनी ने बताया कि वर्तमान में प्रयोग किए जा रहे लोहे के गैस सिलेंडरों के वजन की तुलना में यह काफी कम वजन का है और इनमें गैस की मात्रा का भी पता लगता रहेगा। आधुनिक रसोई के लिए यह सिलेंडर एकदम सही है। यह घरेलू वर्तमान सिलेंडर की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत हल्का है। इस प्रकार गृहिणियों द्वारा इसका प्रयोग आसान होगा।
कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख (यूपीएसओ द्वितीय) आरके दुबे ने कंपोजिट सिलेंडर की खूबियों से अवगत कराया। बताया कि ये सिलेंडर पारदर्शी प्रकृति के हैं, जिससे ग्राहकों के लिए एलपीजी के स्तर को देखना आसान होगा। ये सिलेंडर पूर्ण रूप से जंग प्रतिरोधी हैं। बताया कि किसी तेल कंपनी द्वारा पहली बार कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर लॉन्च किया गया है। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला 2.0 योजना के तहत सांसद हेमामालिनी द्वारा 5 उज्ज्वला लाभार्थियों (प्रवासी श्रेणी) को घरेलू एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए।