
बीजेपी समर्थन मंच के जिलाध्यक्ष ने नगर निगम वार्ड न: 8 का किया दौरा,जानी लोगो की समस्याएं
मथुरा:(प्रवीण मिश्रा) बीजेपी समर्थन मंच के जिला अध्यक्ष राहुल कोशिश ने मथुरा नगर निगम वार्ड नंबर आठ के गांव तारसी का दौरा अपनी टीम के साथ किया , और देश की मोदी सरकार, प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा दी जाने वाली जनसुविधाओं के वारे में लोगो से जानकारी की ,जिसमें ग्राम तारसी के लोगो ने अपनी समस्याओं का दुखड़ा राहुल कोशिक से रोया ,और बीजेपी पार्षद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली के आरोप लगाए,वही उसी वार्ड निवासी भगवान दास ने पार्षद पर आवास योजना के नाम पर 28000रुपए की रिश्वत का आरोप लगाया ,जिसमें भगवानदास ने बताया की हमसे आवास बनवाने के लिए 28000 रुपए पार्षद गुड्डा ने लिए और हमरा आवास तभी बना, और इतने पैसे हमसे ही नहीं सबसे ही लिए थे,तभी हमने दिए!वहीं लोगो की समस्या सुनने के बाद कौशिक ने लोगो को आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली जित्ती भी सुविधाएं वो निशुल्क हैं, और आपको किसी को रिश्वत देने की अवश्यकता नही हैं,हम कोशिश करेंगे जो पैसे आप लोगो से पार्षद ने या अन्य किसी ने लिए हैं वो जल्द ही आपको वापिस मिलेंगे वही इस अवसर पर भाजापा जिला समर्थन मंच प्रवक्ता विष्णु सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच,किसान मोर्चा भाजपा मंडल महामंत्री कुंवर विष्णु राजपूत,ठाकुर भीमसिंह, रोहित सोनोठ आदि लोग उपस्थित रहे!