
महिला थानाध्यक्ष ने पांच पति-पत्नियों के जीवन में भरी खुशियां
कई महीनों से चल रहे पति-पत्नी के विवादों को समाप्त करा थानाध्यक्ष हेमलता ने कराया समझौता
मथुरा। जिले की महिला थानाध्यक्ष हेमलता सिंह ने परिवारिक कलह के कारण दूर हुए दम्पत्तियों को आपस में एकजुट किया है। उन्होंने एक दिन में पांच पति पत्नी के दाम्पत जीवन में खुशियां भरी है।
थानाध्यक्ष हेमलता सिंह ने बताया कि आज उन्होंने पांच मामलों का समझौता कराया है। जिनमें पीड़िता मिथलेश का, सरिता पतनी सुखवीर का, लक्ष्मी पत्नी डोरीलाल, सीमा पत्नी भगत सिंह, तथा उन्होंने बताया कि कमलेश पत्नी मनीकांत का प्रार्थना पत्र 6 सितम्बर को थाने में प्राप्त हुआ था जिसका 25 सितम्बर को समझौता कराया गया है।