
किसान अपना हक लेकर रहेंगे : लेखराज सिंह
भारतीय किसान यूनियन अंबाबता ने बलदेव सादाबाद मार्को कई घंटों तक किया जाम
मथुरा ।किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर भारत बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबाबता के मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह प्रधान अवैरनी व जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में चक्का जाम किया गया जिसमें किसानों ने हनुमान चौराहे से बाजार में सभी व्यापारियों से पैदल मार्च कर किसानों का साथ देने के लिए सभी दुकानदारों को दुकान बंद करने की अपील की तथा बहुत से व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद किया.. सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ठेली, मेक्स आदि में भरकर आ गई जिन्होंने मथुरा बलदेव सादाबाद मार्ग को कई घंटों के लिए जाम कर दिया आपातकालीन समस्याओं जैसे एंबुलेंस आदि के लिए समय-समय पर जाम को खोला गया तथा पर जाम लगाया गया , लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जाम को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए तथा मौके पर उप जिलाधिकारी महावन कृष्णानंद तिवारी, सीओ महावन , बलदेव इंस्पेक्टर व सैकड़ों की संख्या में पुलिस प्रशासन को पीएसी ने किसानों को रोकने का बहुत प्रयास किया बाद में काफी समझाने के बाद किसानों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर जाम को खोला …
मंडल अध्यक्ष लेखराज सिंह पहलवान ने बताया कि किसानों को बॉर्डर पर बैठे हुए लगभग 10 महीने हो चुके हैं लेकिन सरकार के जूं तक नहीं रेंग रहा ,सरकार पूर्ण रूप से अपनी मनमानी कर रही है, गन्ने के मूल्य पर ₹25 बढ़ाकर सरकार किसानों का हमदर्द बनने की कोशिश कर रही है लेकिन यह पूर्ण रूप से किसानों को धोखा दिया जा रहा है, किसान धूप बारिश सर्दी में अपनी फसल को उगाए और उसे उस फसल का मूल्य भी ना मिले तो इससे बड़ा अन्याय किसान के लिए क्या होगा सरकार और प्रशासन कान खोल कर सुन ले कि इनकी मनमानी नहीं चलेगी जब तक बिल वापसी नहीं होगी घर वापसी नहीं होगी और हमारे धरने इसी प्रकार यथावत चलते रहेंगे , प्रधानमंत्री विदेश यात्रा कर रहे हैं और अपने देश में किसानों की कोई चिंता ही नहीं है, और जल्द ही हमारा धरना प्रदर्शन आगरा कमिश्नरी पर किया जाएगा जिसकी रूपरेखा जल्दी तैयार की जाएगी..
जिला अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने बताया कि सरकार पूर्ण रूप से किसानों का शोषण कर रही है सरकार की मनमानी नहीं चलेगी अब सरकार उल्टे -सीधे बादे कर कर किसानों को अपने चंगुल में फंसाने का प्रयास कर रही है लेकिन अब किसान इनकी बातों में आने वाला नहीं है इसका खामियाजा इन्हें जल्दी भुगतना पड़ेगा और जब तक बिल वापसी नहीं होगी घर वापसी नहीं होगी सरकार अपने इरादों में कभी कामयाब नहीं होगी जब अन्नदाता ही नहीं होगा तो कहां से होगा..
मौके पर राष्ट्रीय सचिव बिल्ला नेता, जिला संयोजक उदयवीर सिंह सरपंच, जिला सलाहकार अवधेश सिंह रावत , जिला उपाध्यक्ष हरपाल प्रधान जी , मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, जगदीश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष साधु प्रधान, जिला सचिव पंकज उर्फ लाला प्रधान ,नगर अध्यक्ष नंद कुमार उपाध्याय ,हरीश गौतम, अमर सिंह सूबेदार, छोटू हलवाई ,गोली राम सिकरवार ,लाल सिंह तोमर सत्यवीर प्रधान मादौर, अमर सिंह फौजी ,सोनपाल ,मनीराम नेताजी, अजीत रावत ,चेतन चौधरी ,ओपी सिंह रावत ,गंगा प्रसाद आचार्य ,थौलू प्रधान , धर्मेंद्र प्रधान ,ओमी मास्टर, अर्जुन दादा पंडित राजाराम,मोहन सिंह काका, गुड्डू, धर्मवीर ताँगर, सियाराम तांगर, रतनवीर बाबा ,गोपाल पांडे ,जितेंद्र पहलवान, खुशी पहलवान ,योगेश तोमर ,देवेंद्र तोमर ,भोला पहलवान ,महेश तोमर, शिवम सिंह, विशाल भरंगल,