यमुना को शुद्ध रखने के लिए नालों को टैप करायें : हेमा

फ्लाई ओवर के साथ सर्विस रोड़ को भी ठीक रखें
जवहार बाग में सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की जाये
हर पात्र दिव्यांगों को पेंशन आवश्यक रूप से दी जाये
मथुरा । नगर को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखने के लिए सफाई अभियान को और तेजी से चलाया जाये। मथुरा धार्मिक स्थली होने के साथ पर्यटन केन्द्र भी है, यहां देश विदेश से यात्री निरंतर आते रहते हैं, जितनी अधिक सफाई मथुरा वृन्दावन की रहेगी उतनी ही अच्छी छवि देश और विदेश में मथुरा की जायेगी।
उक्त विचार मा0 सांसद श्रीमती हेमा मालिनी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक कलेक्टेªट सभागार में लेते हुए विचार व्यक्त किये। उन्होंने फ्लाई ओवर पुलों के साथ-साथ उनके सर्विस रोड़ों को भी साफ-सुथरा एवं हरियालीयुक्त रखना आवश्यक है। उन्होंने कोसी नाला एवं अन्य नालों के पानी को शुद्धिकरण के पश्चात ही यमुना में छोड़े जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि यमुना हमारी पवित्र एवं  पौरारिणक नदी है, इसकी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
सांसद जी ने जवाहर बाग में किये गये कार्यों की प्रशांसा करते हुए कहा कि कार्य बहुत अच्छे किये गये हैं, किन्तु इसे व्यवस्थित बनाये रखने के लिए सुरक्षा गार्डों की भी नियुक्ति की जाये। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये, असमाजिक तत्व इसमें प्रवेश न करें।
बैठक में बीएसएनएल द्वारा फाईवर केवल बिछाने, परिक्रमा मार्ग को साफ-सुथरा रखने, ह्रदय योजना के अन्तर्गत फाउण्टेन एवं लाईट लगाने, अमृत योजना के अन्तर्गत पार्क बनाने, महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना, प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना, अण्डर ग्राउण्ड बिजली करने एवं समूहों द्वारा बिजली बिल एकत्रित करने, दीदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री आदर्श गांव, कृषि विज्ञान केन्द्र, अवस्थापना संबंधी कार्यक्रम, नमामि गंगे योजना, सीवर लाइन योजना स्मार्ट सिटी योजना आदि सहित अनेक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक में विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, एमएलसी संजय लाठर, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह के साथ अनेक जनप्रतिनिधियों ने मा0 सांसद को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया तथा उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं के संबंध में जबाव सवाल किये।
इस अवसर पर महापौर डॉ0 मुकेश आर्यबन्धु, उपाध्यक्ष एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, एसपी सुरक्षा आनन्द कुमार, पीडी बलराम कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]