
आम आदमी पार्टी मथुरा ने क्या शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 114जन्मदिवस पर प्रतिमा मालार्पण
मथुरा।आमपार्टी मथुरा एवं प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं ने डैंपियर नगर स्थित शहीदे आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए 114 वां जन्म दिवस मनाया ।
इस अवसर पर उपस्थित नौजवानों छात्रों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा के आम आदमी पार्टी राष्ट्र के स्तर पर शहीदे आजम भगत सिंह के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का काम कर रही है ।
पार्टी के दिल्ली के मुख्यमंत्री माननीय अरविंद केजरीवाल जी ने शहीदे आजम भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करते हुए शहीदे आजम भगत सिंह जी की कुर्बानी को सम्मान देने का ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने आगे कहा के भगत सिंह की विचारधारा में जातिवाद सांप्रदायिकता अंधविश्वास जैसी संकीर्णता नहीं है। भगत सिंह के विचार साम्राज्यवाद पूंजीवाद एवं मानव द्वारा मानव के शोषण के खिलाफ है ।उन्होंने मनुष्य द्वारा मनुष्य का शोषण मुक्ति के लिए समाजवाद का सपना देखा था ।वह एक क्रांतिकारी थेऔर जीवन के अंतिम क्षणों में जेल के अंदर फांसी से पूर्व वह दुनिया में समाजवादी क्रांति के अग्रदूत बी आई लेनिन की जीवनी पढ़ रहे थे उन्होंने जोर देकर कहा कि आज देश में भगत सिंह को कमजोर कर गोडसे की विचारधारा को मजबूत करने का काम कुछ राजनैतिक ताकतें कर रही हैं। जो लोग भगत सिंह की विचारधारा के अनुयाई नहीं है वह सच्चे राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते ।शहीदे आजम भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवा वर्ग को प्रेरणा देने वाले हैं ।इतनी कम उम्र में इतना विद्वान होना और देश की आजादी के लिए शहादत देने का काम करने वाले महानतम बलिदानी शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर दुनिया में सबसे ज्यादा शोध कार्य इसीलिए हुआ है क्योंकि विचार अंतर्राष्ट्रवादी हैं।उन्होंने आगे कहा के मथुरा का भाजपा शासित नगर निगम शहीदे आजम भगत सिंह का अपमान कर रहा है जिसे आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।आम आदमी पार्टी ने शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ियां निर्माण की मांग पहले भी की थी और अभी भी कर रही है तथा नगर निगम को चेतावनी देती है कि शीघ्र
शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर मलयार्पण के लिए सीढ़ियों का निर्माण नहीं तो शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के सामने बैठ कर के आंदोलन करेगी ।यह बड़े शर्म की बात है भगत सिंह के ठीक सामने दीनदयाल जी की प्रतिमा को बहुत ही सजा कर रखा गया है यह भेदभाव काबिले बर्दाश्त नहीं है ।भगत सिंह की विचारधारा उनकी शहादत उनका काम उनसे मिलने वाली प्रेरणा की तुलना
दीनदयाल जी से नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में न केवल आम आदमी पार्टी मांग उठा रही है बल्कि नगर निगम में लिखित पत्र भी दिया गया है ।जिसके ऊपर कोई सुनवाई नहीं हुई है ।उस लिखित पत्र में विकास बाजार स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा डीग गेट स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा कचहरी स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए सीढ़ियों के निर्माण की मांग की जा चुकी है ।यह मांग हम आज भी दोहराते हैं उपस्थित सभी ने आगे आंदोलन का संकल्प लिया।
सुरेश कुमार सैनी जिला महासचिव, संतोष चंद्र सक्सेना जिला उपाध्यक्ष, आदेश शर्मा यूथ विंग राज्य कमेटी मेंबर ,सागर चौहान जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ ,रवि राजपूत जिलाध्यक्ष यूथ विंग ,नरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, अवधेश सोलंकी जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस ,राजन पांडे जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया ,अजय शर्मा नगर अध्यक्ष सोशल मीडिया ,फुलेंद्र चौहान, जीवन लाल निगम ,अमित शो मी, निर्भय राजपूत ,सुनील राठौर, अभिषेक ,अवधेश शर्मा ,गगन ,गोविंद, शेखर ,मुकेश ,संजीव ,राजा ,सलमान विशाल प्रमाण दिनेश साहिल राजेश शर्मा ,फरमान ,करण ,दिनेश चौहान, अमन ,आदि उपस्थित थे।