
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित साइकिल रैली को डीएम एवं एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना की
मथुरा। साइकिल रैली को हिंदुस्तान साइंस एंड टेक्नोलोजी इंस्टिट्यूट मथुरा से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने मंगलवार सुबह हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जहां सरकार द्वारा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसको लेकर के एसएसबी द्वारा शुरू की गई साईकिल रैली जो तेजपुर असम से चलकर, पश्चिम बंगाल बिहार उत्तर प्रदेश होते हुए राजघाट दिल्ली को जाएगी। मंगलवार सुबह साइकिल रैली के मथुरा पहुंचने पर उन्हें स्वागत किया गया तथा साइकिल रैली को जिलाधिकारी मथुरा एसएसपी मथुरा एवं निदेशक हिंदुस्तान कॉलेज आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी मथुरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि भारत की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में अमृत महोत्सव में साईकिल रैली मथुरा से कोसी के लिए रवाना हुई। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। यह साइकिल रैली तेजपुर असम से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जायेगी। इस रैली का समापन दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को राजघाट नई दिल्ली में किया जायेगा। इस साइकिल रैली का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत किया जा रहा हैं। रैली में सशस्त्र सीमा बल के लगभग 85 कार्मिक साइकिल के साथ भाग ले रहे हैं। यह रैली अपनी यात्रा के दौरान पूरे दिन चलती हैं तथा रात्रि में पूर्व में निर्धारित किसी स्थल पर विश्राम कर अगली सुबह अपने नए गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाती हैं।मंगलवार जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ तथा बीएसएफ के जवानों द्वारा की जा रही साइकिल रैली को सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त 70वीं वाहिनी के उप कमांडेंट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों, छठी नेशनल कैडेट कोर वाहिनी के बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज परिसर में ही रैली प्रतिभागियों के ठहरने एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था की गयी थी।
इस अवसर पर दामोदर प्रसाद मीणा, कार्यवाहक कमांडेंट तृतीय वाहिनी एसएसबी, हरी प्रकाश कमांडेंट एसएसबी, निदेशक हिंदुस्तान कॉलेज श्री घनश्याम सिंह सहायक कमांडेंट स्कूली बच्चे एवं एनसीसी कैडेट आदि लोग मौजूद रहे।