
मथुरा में डीएलएड परीक्षा में संदिग्ध सॉल्वर गिरफ्तार, पुलिस ने चार और संदिग्धों को पकड़ा
मथुरा। मंगलवार को डीएलएड परीक्षा के दौरान चैकिंग टीम ने मोबाईल फोन से पेपर सॉल्व करने वाले एक युवक को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक मोतीकुंज नि. तरूण सिंह बताया जाता है। शहर के चम्पा अग्रवाल इंटर कॉलेज में बीएलएड की परीक्षा के दौरान प्राचार्य डॉ. राकेश माहेश्वरी को गेट पर एक युवक अपने फोन पर कुछ करता हुआ दिखाई दिया, वह उसके पास जाकर खडे हो गये इस बीच डा. माहेश्वरी को उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगी तो उन्होंने उसका फोन तपाक से छीन लिया। इससे घबराकर युवक भागने लगा। स्टाफ की मदद से युवक का पकड लिया। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके से आरोपित को हिरासत में ले लिया है वहीं पुलिस ने चार संदिग्धों को भी पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
है।
प्रदेश में सोमवार से डीएलएड की परीक्षाएं हो रही हैं। मंगलवार को चंपा अग्रवाल इंटर कालेज में द्वितीय पाली में चौथे सेमेस्टर गणित की परीक्षा थी। परीक्षा से पहले ही कालेज के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की एंट्री हो रही थी। इसी दौरान गेट पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश माहेश्वरी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट गिरीश कुमार को एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। वह मोबाइल पर व्यस्त था। प्रधानाचार्य ने जब उसे गौर से देखा तो वह मोबाइल में डीएलएड के पेपर को देख रहा था। उस दौरान कुछ ही परीक्षार्थी गेट पर मौजूद थे। प्रधानाचार्य ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह भागने लगा। लेकिन उसे पकड़ लिया गया। युवक का मोबाइल कब्जे में लेते हुए सूचना पुलिस को दी गई। युवक के मोबाइल में डीएलएड गणित का पेपर मिला है। कुछ और भी पेपर उसके मोबाइल में थे। युवक ने अपना नाम पुलिस की पूछताछ में तरुण सिंह पुत्र महीप कुमार बताया है। प्रधानाचार्य राकेश माहेश्वरी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तरुण सिंह पुत्र महीप कुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चार संदिग्ध परीक्षार्थियों को भी हिरासत में ले लिया है।