
जनपद के निर्माणाधीन पार्कों में खराब व्यवस्था देख नगर आयुक्त हुए नाराज दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मथुरा/ संवाददाता प्रवीण मिश्रा मंगलवार को अमृत योजना के तहत वालाजीपुरम में निर्माणाधीन पार्कों का नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा निरीक्षण किया गया।
नगर निगम के वार्ड सं. 53 बालाजीपुरम क्षेत्र में आर.बी.एस. विद्यालय के निकट निर्माणाधीन अमृत पार्क के निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषजनक नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को पार्क में इंटरलॉकिंग फुटपाथ मरम्मत एवं कार्य पुनः कराये जाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पार्क में वृक्षारोपण के लिए भी कहा।
निरीक्षण में वार्ड सं. नवादा स्थित निर्माणाधीन अमृत पार्क का कार्य संतोषजनक मिला। वहां उन्होंने पार्क में वेंच एवं लाइटिंग कार्य करने के आदेश दिये। इस दौरान मुख्य अभियंता सिविल जितेन्द्र केन अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्र सहायक अभियंता राजकुमार अवर अभियंता मुनिदेव अमृत इंजीनियर पुष्पेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।