
आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित “साइकिल रैली” को सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकला से राजघाट नयी दिल्ली के लिए रवाना
सीआईएसएफ की साईकिल रैली को ऊर्जामंत्री ने किया रवाना
टीएफसी वृन्दावन से बीएसएफ की साईकिल रैली को किया गया रवाना-नगर मजिस्टेट
“आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित “साइकिल रैली” को सरस्वती विद्या मंदिर कोसीकला से राजघाट नयी दिल्ली के लिए रवाना
मथुरा / प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने सीआईएसएफ साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर तथा नगर मजिस्टेªट जवाहर लाल श्रीवास्तव उपस्थित थे। देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। यह साइकिल रैली देश के विभिन्न प्रदेशों से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जायेगी। इस साइकिल रैली का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर मजिस्टेªट जवाहर लाल श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीएफसी वृन्दावन से बीएसएफ के जवानों की साईकिल रैली को रवाना किया गया।
सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित की जा रही साइकिल रैली का कल दिनांक 28 को कोसी कला में आगमन हुआ। इस साइकिल रैली का रात्रि विश्राम कोसीकला में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुआ। इस रैली में सशस्त्र सीमा बल के लगभग 85 कार्मिक साइकिल के साथ भाग ले रहे हैं। रैली का शाम लगभग 05 बजे सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल कोसी कला में आगमन हुआ।
आज प्रातः सुबह 07-00 बजे यह रैली अपने सफर के लिए सरस्वती विद्या मंदिर से राजघाट नई दिल्ली के लिए रवाना हो गयी। इस रैली को आज सुबह मुख्य अतिथि कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष कमल किशोर वाष्णेय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के ब्रास बैंड द्वारा देश भक्ति गानों की धुन बजायी गयी तथा स्कूल एवं एन.एस.एस. के बच्चों द्वारा देश भक्ति नारों के जयघोष से रैली का अभिवादन किया गया।