
ब्रज रजोत्सव 18 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक मनाया जाएगा, होंगे विभिन्न कार्यक्रम : पं० श्रीकांत शर्मा
विकास कार्यो को लेकर ऊर्जामंत्री ने की समीक्षा बैठक
मथुरा। प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया जाये और ऐसी तैयारी करें, जिससे लगाये गये वृक्षों को जीवित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि वृक्षों की देखभाल करते रहें और उन्हें पूरा कवर किया जाये, जिससे कोई जानवर वृक्ष को खराब न कर सके।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को डीएफओ ने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य 35 करोड़ वृक्ष लगाने का था, जिसमें जनपद मथुरा को 31 लाख वृक्ष लगाने थे। उन्होंने बताया कि जनपद का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा अगले वर्ष के लिए लगभग 46 लाख पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा मेरा घर, मेरा पेड़, मेरी ऑक्सीजन की तर्ज पर वृक्षारोपण अभियान को जनसहभागिता से जोड़ेंगे।
श्री शर्मा जी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि 100 प्रतिशत सभी वृक्षों की जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित करें और नदी, तालाब, पोखर, स्कूल, आने जाने वाले रास्ते तथा चैपाल पर जरूर वृक्षारोण करें। उन्होंने कहा कि हर गांव में एक दो चैपाल होती हैं उन चैपालों पर नीम या बरगद का वृक्ष लगायें, जिससे पुरानी परम्परा निरंतर बनी रहे। जिस पर डीएफओ ने बताया कि 06 हजार लक्ष्य में से 5483 स्थानों की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है।
मंत्री श्रीशर्मा ने डीएफओ को निर्देश दिये कि धौरेरा, सुनरख एवं आहिल्यागंज में हो रहे वृक्षारोपण के कार्यों में गुणवत्ता बरती जाये और सभी वृक्षों को कवर कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि उक्त स्थनों पर कदम्ब, नीम, अशोक, पीपल, मोरछी, खिन्नी, नागफनी, टेसु आदि के पेड़ों का वृक्षारोपण किया जाये और मथुरा-वृन्दावन को पौराणिक स्वरूप में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटवाने का कार्य तेजी से किया जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल का प्रयोग किया जाये।
श्री शर्मा ने जिला पंचायतीराज अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पंचायतों में 3100 प्रति पंचायत का लक्ष्य रखा गया था, जिसको ग्राम प्रधानों के माध्यम से शत-प्रतिशत वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में गांव के प्रतिष्टित एवं संपन्न लोगों को जोड़े और उनका सहयोग प्राप्त कर इस कार्य को पूर्ण करायें। इसी प्रकार नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर तथा नगर निगम के दायरे में आये ग्रामों में जगह चिन्हित करके वृक्षारोपण का कार्य करायें और पेड़ों की देखभाल करने हेतु एक कमेटी का गठन कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर आयुक्त एवं डीपीआरओ को निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये और सफाई कर्मियों की रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगायी जाये।
बैठक जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंत्री श्रीशर्मा को अवगत कराया है कि खारे पानी की समस्या का समाधान हेतु 501 तालाबों का लक्ष्य लिया गया है, जिसमें आगरा कैनाल से पानी पाइप लाइन द्वारा तालाबों को भरा जायेगा, जिससे खारे पानी की समस्या में सुधार आयेगा।
मंत्री श्रीशर्मा ने ब्रज रजोत्सव की तैयारियों के संबंध में उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कान्त, एमवीडीए, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ब्रज के विकास के लिए तत्परता से लगी हुई ह,ै वही अधिकारी भी ब्रज के समूह के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। आने वाले कार्तिक मास में मथुरा में ब्रजराज उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। ब्रज रजोत्सव कार्यक्रम 18 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेग। ब्रज रजोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसमें बलदेव, महावन, वृंदावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन, गोकुल, मथुरा सहित ब्रज चैरासी कोस में पड़ने वाले अन्य स्थलों पर यह उत्सव तीर्थ विकास बोर्ड के तत्वाधान में मनाया जाएगा।
ब्रज रजोत्सव कार्यक्रम में 250 शिल्पियां की प्रदर्शनी, बच्चों के लिए झूले, चित्रकला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भजव संध्या आदि कार्यक्रम कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक मैदान में आयोजित किये जायेंगे। वीसी ने बताया कि बरसाना में लाडली समारोह, गोकुल में रसखान की समाधि, मथुरा में जुगली पार्क, गोवर्धन में कुसुम सरोवर, चन्द्र सरोवर आदि स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आमजन मानस को आमंत्रित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर आयुक्त अनुनय झा, वीसी एमवीडीए नगेन्द्र प्रताप, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, एसपी क्राइम राधेश्याम राय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।