
भाजपा की मीडिया कार्यशाला हुई आयोजित
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक मीडिया कार्यशाला होटल माधव मुस्कान पर आयोजित की गई कार्यशाला की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं संचालन मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी ने किया मुख्य वक्ता के रूप में आए प्रदेश के प्रवक्ता हीरो बाजपेई का पटुका एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया।
वहीं प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि हमको लिखने की आदत डालनी होगी। आजकल इंटरनेट मीडिया पर तो वह बेहद सक्रिय हैं जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। हम जितना अधिक लिखेंगे उतने लोगों तक हमारी बात भी पहुंचेगी एवं सरकार द्वारा की किए गए विकास व जनकल्याण के काम बार-बार जनता को याद दिलाएं अंत में धन्यवाद देते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से कोरोना की पहली और दूसरी लहर में सरकार ने काम किया उसे आप उठाइए। विपक्षियों को इस बात का जोरदार तरीके से जवाब दीजीए ताकि उनकी बोलती बंद हो जाए। आपका जवाब देने का अंदाज भी जोरदार होना चाहिए और वाणी में शुरू से लेकर अंत तक आक्रामकता झलकनी चाहिए। विपक्षियों को अपने उपर हावी होने का मौका मत दीजीए। सरकार ने बहुत काम किया है और आप उसका बचाव जोरदार तरीके से कर सकते हैं।कार्यक्रम का धन्यवाद उधबोधन अजय परखम जिला मीडिया प्रभारी दिया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,महानगर के महामंत्री राजू यादव, महानगर के मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी अजय परखम , सचिन चतुर्वेदी,मलय सिंह राठौर, दीपाकंर भाटिया, दीपेंद्र चतुर्वेदी, राजपाल चौधरी , कार्यक्रम के संयोजक श्याम शर्मा, एवं मंडल के सभी मीडिया प्रभारी एवं सभी मोर्चाओ के मीडिया प्रभारी उपस्थित थे