
नौ वीं के छात्र की हत्या कर जंगल में फेंका शव
मथुरा। थाना रिफायनरी क्षेत्र में 14 साल के किशोर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह उसका शव लहूलुहान हालात में झाड़ियों में पड़ा मिला। उसकी हत्या से पत्थर से सिर कुचलकर की गई है। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसपी सिटी, एसपी देहात एवं रिफाइनरी सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र करके जांच को भेजे है। एसएसपी ने बताया कि बुधवार की दोपहर किशोर लापता हुआ था जिसकी परिजनों ने रात्रि में गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी, जिसका शव गुरूवार यहां मिला है। पुलिस की टीमें घटना की जांच में लगी हैं।
बाद गांव निवासी 14 वर्षीय हर्ष पुत्र कौशल कुमार बुधवार की दोपहर से लापता था। केंद्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर में कक्षा नौ का छात्र था। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया। थकहार कर परिजनों ने रिफाइनरी पुलिस बुधवार रात्रि बच्चे के लापता होने की सूचना दी। पुलिस और परिजन देर रात तक बच्चे की तलाश करते रहे। गुरूवार सुबह रिफाइनरी थाना क्षेत्र के गांव बाद के समीप बबूल के जंगल में रेलवे लाइन के समीप झाड़ियों में किशोर का शव मिला। घटना की सूचना पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर एवं फॉरेंसिक टीम और रिफाइनरी थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस किशोर की हत्या के मामले में कई एंगल से छानबीन में जुटी है। परिजनों से भी बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं पुलिस सीडीआर के जरिए भी हत्यारों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।किशोर की हत्या की सूचना पर गांव में शोक छा गया है। वहींं घटना की जानकारी मिलने पर विधायक कारिंदा सिंह मृतक बच्चे के परिजनों से मिले और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि रात 12.40 बजे पर सीसीटीवी फुटेज में छात्र की लोकेशन मिली है। जिसमें छात्र एक व्यक्ति साथ के साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस टीमें जांच में जुटी हैं। बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस और फॉरेसिंक टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। तथ्य जुटाए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम गृह पर मृतक किशोर के पिता कौशल ने बताया गांव के पास ही बबूल का जंगल है। उसमें उसके बेटे का शव मिला। सिर में पीछे पत्थर से वार कर हर्ष की हत्या की गई है। उसके कपड़े लोअर और अंडरवियर शव से थोड़ी दूरी पर पड़ा मिला। पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था। कौशल ने बताया, वह घर से पैसे भी नहीं लेकर गया था। चाऊमीन और पेटीज के पैसे दुकानदार को दिए थे। यानि बाहर उसे किसी ने पैसे दिए थे। उसकी कोई रंजिश भी नहीं है।