
भारतीय नमो संघ के संयुक्त तत्वधान में लगाया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा । माही हेल्पिंग हैंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं भारतीय नमो संघ के संयुक्त तत्वाधान में जन्मभूमि लिंक रोड स्थित शिव पार्क लक्ष्मी नगर मथुरा पर माहि ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती मनोरमा श्रीवास्तव की स्मृति में कोविड 19 वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया
जिसके चलते कार्यक्रम में कोविड शील्ड और कोवैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगवाई गयी
जिसके चलते एडवोकेट प्रतिभा शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं सभी डॉक्टर्स की टीम का भी पटका पहनाकर सम्मान किया गया एवं इसी के साथ साथ एस पी कृष्ण जन्मस्थान आनंद कुमार ने आकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाते हुए उन्होंने कहा की आप सभी ऐसे ही आगे बढ़ते रहिये इसके उपरांत माहि ट्रस्ट द्वारा एस पी का पटका पहनाकर एवं तस्वीर देकर स्वागत किया गया
इस मौके पर माहि ट्रस्ट की टीम ने डॉक्टर्स फॉर यू की टीम से डॉ शिव नारायण, डॉ सागर सेजवाल,संग्राम सिंह डी इ ओ, संतोष रावत डी इ ओ,डॉ रिंकी चौधरी,मनीष एन ओ एवं उनकी पूरी टीम को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया
इस मौके पर माहि ट्रस्ट एवं भारतीय नमो संघ की टीम से महक श्रीवास्तव खुशबु श्रीवास्तव,बाशु शर्मा, सुनीता उपाध्याय,रजनी गुप्ता, अनूप चतुर्वेदी,विष्णु उपाध्याय,इंदु रावत, अंकित प्रजापति,सरोज सिंघल, उषा सैनी, निधि खंडेलवाल, इंदु जोशी आदि मौजूद रहे