आम आदमी पार्टी के द्वारा कानपुर के कारोबारी की पुलिस पिटाई से मौत के विरोध में प्रदर्शन राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

 

 

 

 

 

मथुरा/ ( संवाददाता प्रवीण मिश्रा ) आम आदमी पार्टी जनपद मथुरा ने अपने राज्य नेतृत्व के आह्वान पर माननीय राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर

 

डॉ: सुरेश कुमार को कलेक्ट्रेट स्थित पेट्रोल पंप से जिला अधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर सौंपा।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा की कानपुर व्यवसायी मनीष गुप्ता की पुलिस द्वारा की गई निर्मम हत्या

 

बेहद निंदनीय है और मानवता को शर्मसार करने वाली है।

 

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है पुलिस प्रशासन के अत्याचार से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम जनमानस का क्या होगा ।

 

कानपुर के रहने वाले मनीष गुप्ता अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ ताल स्थित होटल कृष्णा पैलेस रूम नंबर 512 में ठहरे थे रामगढ़ ताल थाने के पुलिस वाले जांच के नाम पर 12:30 बजे आधी रात को डोरवेल बजा कर कमरे में दाखिल होते हैं नींद में सोए दोस्त मनीष गुप्ता को जगाते हैं और किसी बात को लेकर इतना पीटते हैं कि खूंन से लथपथ वह मर जाता है यह कैसा कानून है यह पुलिस वाले नहीं हो सकते हैं ऐसा तो कोई निर्दयी ही कर सकता है।

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़े बड़े दावे करती है सुरक्षा देने के नाम पर महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर व्यापारियों की सुरक्षा के नाम पर आम जनमानस की सुरक्षा के नाम पर बड़े-बड़े प्रचार-प्रसार करती है लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं है लायन आर्डर खत्म हो चुका है।

 

कानून व्यवस्था के नाम पर योगी सरकार फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था ध्वस्त है जनता पुलिस वालों से डरने लगी है आए दिन ऐसी कई घटनाएं सुनने में आती है जो कभी चेकिंग के नाम पर कभी जांच के नाम पर ।

 

राज्यपाल महोदय से मांग की गई कि

 

(1) ऐसे पुलिस वालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और इनके ऊपर आईपीसी की धारा 302 धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करके उन्हें तत्काल जेल भेजा जाए ।

 

(2) इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो और दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए और मनीष गुप्ता के परिवार के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव ना बनाया जाए।

 

(3) मनीष गुप्ता के परिवार को आर्थिक मदद के रूप में एक करोड़ रुपए की मदद दी जाए और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे वह अपने बच्चे और परिवार का गुजारा कर सके।

 

ज्ञापन के समय सुरेश कुमार सैनी जिला महासचिव सागर चौहान जिला अध्यक्ष एससी एसटी प्रकोष्ठ नरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ प्रवेश सिंह एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ महेश चतुर्वेदी एडवोकेट जिला अध्यक्ष आरटीआई प्रकोष्ठ रवि राजपूत जिला अध्यक्ष यूथ विंग एवं रिंकेश साहिल अब्बासी आदि उपस्थित रहे!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]