युवा कांग्रेस कार्यालय होली गेट पर की महत्वपूर्ण बैठक, हुई कार्यकारिणी गठित

 

मथुरा। रविवार महानगर युवा कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक महानगर युवा कांग्रेस कार्यालय होली गेट पर आयोजित की गई। जिसमें महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी द्वारा कार्यकारिणी का गठन किया गया। कुल 42 लोगो की नवनियुक्त कमेटी में 10 उपाध्यक्ष 16 महासचिव 14 सचिब एक मीडिया प्रभारी व एक कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुकद्दम ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौपे।

नवनियुक्त पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर नवोदित गोस्वामी एडवोकेट नीरज सनवाल वाल्मीकि लक्ष्मण तोमर ऐडबोकेट अंकित चतुर्वेदी ऐडबोकेट मुजफ्फर खान आशीष गौत्तम गोविंदा पंडित आदि , महासचिव पद पर शुभम अरोड़ा ऐडबोकेट , पारस पंडित , राजकुमार चतुर्वेदी, मोदक कौशिक ऐडबोकेट, वीरू माहौर यश गोस्वामी कपिल गोस्वामी सौरभ चतुर्वेदी गोल्डी पंडित आदि के साथ 42 युवाओ को आज जिम्मेदारी दी गई।

पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि युवाओ के पास आज मौका है। अपनी देश के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रदेश में आह अपराधियों का बोल बाला है और जंगलराज स्थापित हो चुका है। बक्त है इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रदेश उपाध्यक्ष यतेंद मुक़द्दम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लगातार युवाओ को अहम जिम्मेदारीयां दी जा रही है। आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आज प्रदेश का युवा ये मन बना चुका है। कि इस तानाशाह योगी सरकार को गद्दी से उतार कर बहन प्रियंका जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का मथुरा से लेकर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता अब अपनी आवाज बुलंद करेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद हुसैन व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय मे युवा कांग्रेस एक बहुत बड़े आंदोलन बिधुत व नगर निगम के खिलाफ करने जा रही है। जिसके माध्यम से आम जन को इनके सत्ताधारी लोगो के बहरूपिये पन से सबको सचेत किया जाएगा। कार्यकम में अन्य उपस्थित जनों में ठाकुर गौरव प्रताप सिंह धर्मेंद्र चतुर्वेदी दीपक चतुर्वेदी राज यस गोस्वामी सोनू पटेल यथार्थ यादव रामभरोसी चोधरी अजय शर्मा सत्यम चतुर्वेदी आदि दर्जनो युवा मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]