अमृत महोत्सव को लेकर आरएसएस ने निकाली चेतना पदयात्रा रैली, राष्ट्रभक्ति के प्रति किया जागरूक

 

यह आजादी हमारे पूर्वजों के देशप्रेम को है दर्शाती : गोविन्दजी

 

मथुरा। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आरएसएस ने रविवार राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाले उद्घोषों के साथ चेतना पदयात्रा रैली निकाली तथा तुलसीनगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं युवक -युवतियां ने प्रतिभाग किया। संघ के विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा कि देश को आजादी महापुरुषों के अथक संघर्ष एवं परिजनों से मिली है। यह आजादी हमारे पूर्वजों के देश प्रेम को दर्शाती है।

रविवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्रीजी नगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम तुलसी नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। महोत्सव का प्रारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर प्रचारक मयंक साधु एवं महानगर सह कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

तत्पश्चात सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाले उदघोषों को गुजायमान कर चेतना पदयात्रा रैली के माध्यम से संपूर्ण नगर में जन जागरण किया। जन जागरण करते हुए पदयात्रा श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर पहुंची और वहां सभा का आयोजन किया गया।

अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित सभा में उपस्थित युवक एवं युवतियों को आजादी के अमृत महोत्सव का महत्व बताते हुए संघ के विभाग प्रचारक गोविंद ने कहा इस आजादी की सुरक्षा एवं अखंड भारत का संकल्प इस महोत्सव के अवसर पर सभी नागरिकों को लेना होगा। महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने राष्ट्र के प्रति सर्वस्व समर्पण का भाव रखते हुए संपूर्ण विश्व में भारत माता की जय जय कार गुजाएंमान हो, इसके लिए प्रत्येक भारतवासी को प्रयास करना होगा। अमृत महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता सह महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने की एवं संचालन नगर कार्यवाह धर्मेंद्र सिंह ने किया। चेतना पदयात्रा, जन जागरण एवं सभा कार्यक्रम में राजीव गुप्ता, अमित चतुर्वेदी, मयंक साधु, गोविंद बिहारी, अनिल, मोहनदास, मोहित, यस, कुलदीप ठाकुर, गोपाल ठाकुर, राज सिसोदिया, दीपक ,अवधेश, सत्यवती, विजय पाल, सुरेंद्र, आकाश, देवेश, देवेंद्र सहित सैकड़ों महिला – पुरुष ,युवक -युवतिया आदि उपस्थित रहे।अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]