
कैबिनेट मंत्री के सुपुत्र ने किया विश्व हिंदू महासंघ के सहयोग से यमुना मिशन में वृक्षारोपण
मथुरा। कैबिनेट मंत्री धर्मवीर प्रजापति औद्योगिक विकास विधान परिषद सदस्य के सुपुत्र चंद्रमोहन प्रजापति ने विश्व हिंदू महासंघ के सहयोग से यमुना मिशन के अंतर्गत निधिवन में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर ज्ञानेंद्र शर्मा सांसद प्रतिनिधि हाथरस शंभू नाथ चौबे ग्राम उद्योग उद्योग अध्यक्ष आगरा। मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि आज के इस दूषित वातावरण को आज के वर्तमान युग में स्वच्छ रखने का एक ही माध्यम है कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ तथा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ पौधे लगाएं जिससे कि हमें ताजी वह ठंडी हवा मिल सके और हमारा प्रदूषण भी इसके माध्यम से कम होता है। इस मौके पर रविंद्र गोस्वामी, सोनू तोमर, प्रदीप शर्मा, अजय प्रजापति, मनीष शर्मा, रजत यादव, भूपेंद्र चौधरी, राजू चाचा, तेजवीर सिंह, विनोद शर्मा, दिनेश प्रजापति, ओमवीर, प्रशांत चतुर्वेदी, गंभीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा ने की तथा कार्यक्रम का कुशल संचालन रामकुमार उपाध्याय कवि ने किया।