
लखीमपुर खीरी में किसान के हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मथुरा/ संवादाता प्रवीण मिश्रा आदमी पार्टी मथुरा ने आज अपने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप से प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट जवाहरलाल जी को महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित लखीमपुर के किसानों की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद, योगी मोदी हाय हाय, किसानों की हत्यारी भाजपा मुर्दाबाद, जब जब योगी डरता है पुलिस को आगे करता है ,किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लो आदि गगनभेदी नारे लगाए तथा मुख्यालय गेट पर उपस्थित पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हुई ।
प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी के कार्यालय पर अंदर जाना चाहते थे लेकिन भारी पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक रोका इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज ने कहा के अब से पहले क्रूरता अन्याय बर्बरता एवं अमानवीय के लिए अंग्रेजों के काले इतिहास को जाना जाता था लेकिन अब आगे आने वाली पीढ़ियां भारतीय जनता पार्टी के काले इतिहास को पढ़ेंगी जिन्होंने अंग्रेजों को भी जुल्म करने में पीछे छोड़ दिया है ।
उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से वाहनों से रोंध कर तोअंग्रेज भी आंदोलनकारियों की कुचल कर हत्या नहीं करते थे ।जिस तरह की निंदनीय शर्मनाक कार्यवाही भाजपाइयों ने किसानों से बदले की भावना पूर्ण की है काबिले बर्दाश्त नहीं है ।उन्होंने कहा कि 2022 के चुनावों में अपना जनाधार खिसकता देख भाजपा बौखला गई है किसानों की, की गई निर्मम हत्याएं इसी का परिणाम है ।देश भर में आज किसान, भाजपा के खिलाफ हैं ।
उन्होंने कहा जिस देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है अब भाजपा के शासन में बेमौत मर किसान हो गया है।
पिछले 10 महीनों में 650 किसान आंदोलन में शहीद हो चुके हैं ।किसी भी भाजपाई के मुंह से इन किसानों के प्रति सहानुभूति के 2 शब्द भी नहीं निकले हैं ।इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा किसानों की पक्की दुश्मन है। अपने ही देश के अन्नदाता ओं के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है ना ही भारतीय संविधान इसकी इजाजत देता है ।
यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपाई सत्ता पहले अपनी ताकत का दुरुपयोग करके बर्बरता करती थी अब स्वयं भाजपाई बर्बरता पर उतर आए हैं और हत्याएं करने लगे हैं। जिसका जवाब निश्चित रूप से प्रदेश की जनता देने के लिए तैयार हो गई है ।इस प्रकार की गई हत्याएं निश्चित रूप से गॉडसे वाद को प्रदर्शित करती हैं। जिसके लिए भारत में कोई स्थान नहीं है ।
उन्होंने जोर देकर कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही दिन से किसानों और उनके आंदोलनों तथा मांगों के साथ थी है और रहेगी। हत्यारे भाजपाई किसानों को अकेला समझे की बड़ी भूल ना करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हुई एस ठाकुरेला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवेश सिंह अध्यक्ष गोवर्धन विधानसभा रामप्रकाश तेवतिया महिला विंग प्रदेश सचिव रूपा लवानिया जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश खंडेलवाल फुलेंद्र चौहान एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष सागर बाल्मीकि ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र यादव सीवाईएसएस अध्यक्ष अवधेश सोलंकी साहिल खान दीपू राहुल तरुण शर्मा गगन शर्मा सूरज पटेल रिंकेश वाल्मीकि भूरा सिंह कृष्ण कुमार प्रशांत मयंक टीके जाटव रोशन लाल अनुराधा अरोरा आदि उपस्थित