
अवैध कोचिंग सेंटरों के द्वारा रोड पर बनाई गई पार्किंग की शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा मथुरा में जाम और सड़क हादसे को लेकर पिछले 10 साल से काम किया जा रहा है | पिछले 6 महीने पहले यातायात पुलिस को ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम वार्ड नंबर 45 में आने वाले क्षेत्र बीएसए इंजीनियरिंग रोड मथुरा पर अवैध कोचिंगओं के द्वारा सड़कों पर होडिंगस, बैनरों के साथ वाहन पार्किंग बनाये जाने से पूरी सड़कें हर समय रहती हैं जाम समस्या का निदान ना होने पर यातायात पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के बाद आश्वासन देने के बाद भी कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई बल्कि यातायात पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए सिविल पुलिस के पास जाने के लिए कार्रवाई के लिए भेज दिया | नई बीएसए चौकी बनने पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र जाम मुक्त करवाने के लिए दिया चौकी इंचार्ज के द्वारा भी कोई कार्यवाही ना होने पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है | प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा है जाम के लिए स्थानीय पार्षद चौधरी तिलक वीर चौधरी ने ज्ञापन देने के बाद भी अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं करेंगे तो समिति शासन स्तर पर विभागों की शिकायत करते हुए जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगी |