कुवलिया पीड हाथी वध महोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी हुई सर्वसम्मति से गठित

मथुरा । कुवलिया पीड़ हाथी वध महोत्सव समिति की एक बैठक मंडी रामदास स्थित रावलिया गली पर श्री बाल कृष्ण प्रभु मंदिर पर आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष पंडित रमाकांत गोस्वामी  व संचालन पंडित राज नारायण गौड़ ने किया समिति के  मुख्य मार्गदर्शक राजीव शर्मा जी  ने बताया संस्थापक संरक्षक के द्वारा बैठक में समिति का गठन किया गया है
 जिसमें
कृष्ण कुमार कौशिक उर्फ निमाई पंडित को समिति का अध्यक्ष व
 प्रमोद जैन   ,अनुराग पाठक,उमेश सोनी,प्रकाश शर्मा
  को उपाध्यक्ष
अभिषेक शर्मा  उर्फ आशु  पंडित  महासचिव एवं सुभाष अग्रवाल, अजय कुमार सैनी, मोहन भारद्वाज, दीपक सुतिया, राहुल अग्रवाल रद्दी को  सचिव तथा
पंकज शर्मा  मेला संयोजक
अर्जुन पंडित उर्फ निकुंज  चंदा संयोजक एवं विपिन कुमार ओझा उर्फ बली सह चंदा संयोजक
 लवलेश बर्मा कोषाध्यक्ष
 श्याम शर्मा मीडिया संयोजक
   संगठन मंत्री
 बल्ले गोला, आशीष शर्मा, गोला जी कृष्णा गार्डन वाले, श्याम शर्मा प्लास्टिक वाले, श्री वल्लभ गोस्वामी
 को सर्वसम्मति से मनोनीत किया
इस अवसर पर  रमा कांत गोस्वामी, राज नारायण गौड़  , राजेंद्र प्रसाद शर्मा एडवोकेट , राजीव शर्मा, निमाई पंडित,अर्जन पंडित , पं श्याम शर्मा, आशीष शर्मा , अनुराग पाठक, अभिषेक शर्मा,  , दाऊ दयाल शर्मा , योगेश शर्मा, आदि मौजूद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]