एतिहासिक होगी जयंत चौधरी की आशीर्वाद पथ जनसभा : उमेश चौधरी

 

युवा राष्ट्रीय लोकदल ने समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां, 10 हजार युवा जुटाने का लक्ष्य

-कार्यकर्ताओं से किया सभा के लिए पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ जुट जाने का आह्वान

मथुरा। युवा राष्ट्रीय लोकदल ने 18 अक्टूबर को बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी की सभा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जनसभा के लिए युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने 10 हजार युवा जुटाने का लक्ष्य रखा। उन्होंने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। साथ ही कार्यकर्ताओं से सभा की सफलता के लिए पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ जुट जाने का आह्वान किया।

मंगलवार को प्रातः 11 बजे से शहर के डैंपियर नगर स्थित हीरा कुंज रेजिडेंसी में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा जिलाध्यक्ष उमेश चौधरी ने उपस्थित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिले में बाजना के मोरकी इंटर कॉलेज में 18 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की आशीर्वाद पथ जनसभा एतिहासिक होगी। इसमें जिले भर से 10 हजार युवा पहुंचकर इसे सफल बनाएंगे। साथ ही इसमें भारी संख्या में गरीब, मजदूर, बेरोजगार समेत सभी वर्गों का जनसमूह उमड़ेगा। जनसभा के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जोश का संचार करेंगे। साथ ही भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए व हठधर्मिता से सभी ग्रामीणों को अवगत कराएंगे। जनसभा में दबे-कुचले वंचित समाज की जन सुनवाई के लिए रालोद आगे की रणनीति तय करेगी। जनसभा की सफलता के लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं और जनसंपर्क कर ग्रामीणों को पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराकर उन्हें जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए युवा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीमें तैयार कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री के बेटे द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाने की घटना बेहद निंदनीय है। अब भी भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है। भाजपा की इस ढीलाहवाली नीति से साफ स्पष्ट है कि भाजपा किसानों की विरोधी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जब मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने की कोशिश की गई तो भाजपा ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया। राष्ट्रीय लोक दल हमेशा किसानों के संघर्ष में कार्य करती रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।निर्दोष सेनी धीरज चौधरी अखिलेश शर्मा रोहित नोहवार विष्णु फोज़दार मोनू भगत के पी सिंह हरबीर सिंग हर्ष चौधरी दीपक कोसिक विपिन सिकरवार,सुरेश रावत,धर्मेन्द्र तोमर,मुकेश कुमार,अनिल चौधरी,गोविंद,नवीन गौतम, साका पहलवान रवि आदि

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]