
अंकित बंसल बने भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष
मथुरा।भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे युवा उधमी एवं समाजसेवी अंकित बंसल को जिला कोषड्यक्ष नियुक्त किया गया इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिला अध्य्क्ष मंजीत पुनिया ने बंसल को नवीन जिम्मेदारी पर बधाई दी, अंकित पूर्व मैं भी अनेक संस्थाओ मैं एहम भूमिका निभा चुके है, वर्तमान मे अंकित अन्तराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला कोषड्यक्ष , अग्रवाल सम्मेलन के ब्रज प्रान्त कोषड्यक्ष , के रूप मे कार्य कर रहे है एवं नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के विशेष आमंत्रित सदाशय भी है , अंकित ने बताया कि संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उनको दी गयी है उसको वो पूरे निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे ,इस अवसर पर व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रविकांत गर्ग, रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल, गिरधारी लाल बंसल , अग्रवाल सभा के सुरेश चौधरी, शशि भानु गर्ग, अनुराग अग्रवाल कैटर्स,अजयकांत गर्ग ,सार्थक चतुर्वेदी , शंकर लाल अग्रवाल , भूपेंद्र चौधरी, चिंताहरण चतुर्वेदी, चिराग अग्रवाल , लोकेश बंसल ,रजत गोयल , दिलीप गर्ग, आदि ने बधाई दी।