जेष्ठ मास पूर्णिमा पर सवा लाख आम के भोग के साथ में गिर्राज महाराज ने 11000 लीटर यमुना जल से किया स्नान

 

सवा लाख कामों के बीच भव्य श्रृंगार के साथ प्रभु ने भक्तों को दिए दर्शन

 

मथुरा : गोवर्धन में जेष्ठ मास पूर्णिमा के अवसर पर गिर्राज महाराज को गर्मी से निजात दिलाने की भावना को लेकर सखी महाराज के सानिध्य में ब्रज वासियों ने इंद्र मान मर्दन शिला पर 1008 मटका मैं यमुना जल भरकर गिर्राज महाराज को शीतल यमुना जल की धार से स्नान कराया सखी महाराज ने बताया कि बृजवासीयों द्वारा गिरिराज तलहटी स्थित इंद्र पूजा मन्दिर तक बालकृष्ण भवन से सिर पर मटका रख कर गिरिराज महाराज के गुणगान के साथ प्रतः तलहटी में शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में 1008 मिट्टी के मटकाओ में 11000 लीटर यमुना जल भरकर ब्रज वासियों के साथ साथ दूर-दूर से आए भक्त भी शोभा यात्रा का आनंद लेते हुए गिरिराज महाराज के महा पूजन में अपने को धन्य एवं सौभाग्यशाली मान रहे थे सखी महाराज द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के अनुसार शाम को गिर्राज महाराज का श्रंगार कर प्रभु को ऋतु फल के रूप में आम का भोग लगाया गया करीब 7 तरीके के सवा लाख आमों का गिर्राज महाराज को भोग लगाया गया गिरिराज महाराज के छप्पन भोग कुलवाड़ा अन्नकूट के दर्शन तो समय-समय पर होते ही रहते हैं लेकिन आम के भोग का जेस्ट महीने में खासा महत्व है इसलिए सखी महाराज के सानिध्य में ब्रिज वासियों द्वारा मंगलवार को सवा लाख आमों का भोग लगाया गया सवा लाख आम के भोग के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त गिरिराज तलहटी इंद्र पूजा मंदिर पहुंचे जहां प्रभु की इस छठा को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध नजर आए बताते चलें कि सखी महाराज द्वारा विगत वर्ष भी सवा लाख आम का मनोरथ गिरिराज तलहटी में किया था इस विशाल आयोजन की तैयारी सखी महाराज ब्रज वासियों के साथ में महीनों से करने में लगी हुई थी सखी महाराज गिरीराज महाराज को ही अपना पति मान चुकी है 26 वर्षों से सखी महाराज गिरीराज तलेटी में ही वास कर रही है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]