
सरकार यमुना शुद्धिकरण के लिए संकल्पबद्ध है : पं. श्रीकांत शर्मा
केन्द्र का एक रूपया अब पूरा एक ही मिलता है गरीबों को, पिछली सरकार की तरह दस पैसे नहीं बन जाता : ऊर्जामंत्री
नमामि गंगे के तहत चल रही परियोजनायें जल्द करें पूरी : पं. श्रीकान्त शर्मा
दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री ने किया वार्ड 60 स्थित मेन पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण
मथुरा और वृन्दावन के 31 नालों की टैपिंग का कार्य हो जाएगा पूरा
मथुरा। दो दिन के दौरे पर मथुरा आए ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने दूसरे दिन शनिवार को मथुरा के वार्ड 60 स्थित एमपीएस का निरीक्षण किया। उन्होंने यमुना शुद्धिकरण की दिशा में नमामि गंगे के तहत चल रहे एसटीपी, पम्पिंग स्टेशन व अन्य परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम को इसकी सतत निगरानी करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने कहा सरकार यमुना शुद्धिकरण के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा अब गरीब के हिस्से का एक रुपया भेजा जाए तो उसे पूरा एक रुपया मिलता है, पूर्व सरकारों की तरह वो दस पैसा नहीं बन जाता। यह मोदी जी के डिजिटल इंडिया व डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का असर है की गरीब का पैसा सीधा उसके एकाउंट में आ रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार गरीब को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने और उसके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में काम कर रहे हैं। गरीब देश की तरक्की में अपना योगदान दे और पूरे सम्मान से जिये यही सरकार का लक्ष्य है। कोरोना संकट के बाद मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश ने फिर से तरक्की की राह पकड़ ली है। हर संकट से उबरना और ऐतिहासिक फैसले लेना मोदी सरकार के लिए इसलिए संभव है क्योंकि उसके पास सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास है।
गौरतलब हो कि शुक्रवार दो दिन के दौरे पर आए प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने शुक्रवार विकास कार्यों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा गरीबों को अपने हाथों से राशन खाद्यान्न वितरित किया। शनिवार दूसरे दिन ऊर्जा मंत्री ने मथुरा के वार्ड 60 स्थित बाढ़पुरा व माली मोहल्ला का निरीक्षण भी किया। उन्होंने स्वच्छता कार्यों के लिए जनसहयोग की अपील की। जल निगम व नगर निगम को सीवर लाइन, सड़क के निर्माण कार्य व स्वच्छता कार्य पूरी गुणवत्ता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सदर क्षेत्र से यमुना तक सघन वृक्षारोपण करने के लिए भी कहा। इसके लिए संबंधित विभागों में समन्वय बनाने व इसकी सतत निगरानी के डीएम को आदेश दिए। शनिवार शाम को उन्होंने एमपीएस का निरीक्षण करते हुए बताया यमुना शुद्धिकरण के लिए यमुना में गिरने वाले गंदे नालों की टैपिंग, मौजूदा एसटीपी क्षमता को 30 एमएलडी बढ़ाकर 79 एमएलडी करने और नौ पम्पिंग स्टेशन के निर्माण व जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। मसानी स्थित 30 एमएलडी के नये एसटीपी प्लांट और अन्य 9 पम्पिंग स्टेशन का कार्य अब अंतिम चरण में है। इसके पूरे होने के बाद वृंदावन के 11 नालों के अलावा मथुरा के यमुना में गिरने वाले 20 नालों (कुल 31 नालों) की टैपिंग का कार्य भी पूरा हो जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ व प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क अनाज मिल रहा है। मथुरा के शहरी क्षेत्र की 63.99 व ग्रामीण क्षेत्र में 79 आबादी को इसका लाभ मिल रहा है। कोरोनाकाल में मोदीजी ने वन नेशन-वन राशन कार्ड लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया। अब अपने घर से दूर परिश्रम कर रहे लोगों को भी निःशुल्क अनाज मिल रहा है। उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद के दौरान कहा कि आपके आशीर्वाद से जब एक गरीब घर के बेटे मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो सिर्फ 7 सालों में 11 करोड़ शौचालय बने, 3 करोड़ परिवारों को आवास मिला, 2.81 करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन मिला, 8 करोड़ परिवारों को स्च्ळ सिलेंडर मिला, 43.50 करोड़ को जनधन बैंक खाते मिले और 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत से स्वास्थ्य बीमा मिला। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब गरीब के हिस्से का एक रुपया भेजा जाए तो उसे पूरा एक रुपया मिलता है, पूर्व सरकारों की तरह वो दस पैसा नहीं बन जाता। यह मोदी जी के डिजिटल इंडिया व डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का असर है की गरीब का पैसा सीधा उसके एकाउंट में आ रहा है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार गरीब को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने और उसके जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में काम कर रहे हैं।