
चित्रकूट आश्रम में लगा निःशुल्क औष्टियोपेथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर
–जोड़ों एवं मांसपेशियों से सम्बंधित समस्त असाध्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया
मथुरा। चित्रकूट आश्रम- निकट रमणरेती पुलिस चौकी, छटीकरा रोड वृंदावन में शनिवार श्री सांवरलाल औष्टियोपेथी सेंटर जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध औष्टियोपेथी विशेषज्ञ डॉ. गोवर्धन लाल पाराशर जी एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क औष्टियोपेथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर लगाया गया।
दो दिवसीय शिविर के शनिवार प्रथम दिन शिविर के शुभारंभ के अवसर पर परम पूज्य महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज, परम पूज्य पीपाद्वाराचार्य स्वामी बलराम दास देवाचार्य जी महाराज, परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी अवशेषानंद सरस्वती महाराज, बांके बिहारी मंदिर सेवायत श्री अमर गोस्वामी जी, उत्तर प्रदेश पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत उपमन्यु, विश्व हिंदू परिषद मथुरा के जिलाध्यक्ष बच्चू सिंह, भारतीय नमो संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता उदयन शर्मा ने कार्यक्रम में पधार कर तथा पूज्य संतों आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य /पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश गौतम ने किया। कार्यक्रम शुभारंभ के उपरांत डॉ. गोवर्धन लाल पाराशर एवं उनके साथ चिकित्सकों की टीम द्वारा शिविर में आए जांच कराने वाले सभी लोगों का परीक्षण किया एवं उनका सफल उपचार किया। डॉ. गोवर्धन लाल पाराशर ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में स्लिप डिस्क, रीढ़ की हड्डी में दर्द, सर्वाइकल दर्द, कमर की मांसपेशियों में दर्द, साइटिका, हड्डियों, जोड़ों एवं मांसपेशियों से सम्बंधित समस्त असाध्य बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. नंदकिशोर पाराशर, डॉ. जानकी पाराशर, डॉ. गौरव पाराशर, डॉ. सौरभ पाराशर, डॉ. राकेश डॉ. ताहिर खान, देव प्रकाश गौतम , अंकुर गौतम, बंटी गौतम आदि उपस्थित रहे।