
योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश भ्रष्टाचार व जंगलराज मुक्त हुआ: शिवहरे
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने प्रदेश सरकार के साडे 4 वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर स्थानीय धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और जंगलराज के मुक्त कराने के नाम पर योगी जी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी और पहली ही कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कह दिया था कि प्रदेश को भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बनाना हमारा पहला संकल्प है अपराधी और भ्रष्टाचारी या तो अपने में सुधार ले आएं या प्रदेश छोड़कर चले जाएं वरना इसे लेकर शक्ति से निपटा जाएगा हम कह सकते हैं योगी सरकार ने अपने साडे 4 वर्ष के शासन में अपने वायदे को पूरा किया है इसी का परिणाम है कि आज हमारी मां बहन जो पूर्व सरकार के शासन में भ य के चलते घर से निकलने में डरती थी आज वह निर्भय होकर अपने कार्यों को अंजाम देती हैं सरकार ने प्रदेश में गुंडों और भ्रष्टाचारियों भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके सही स्थान पर पहुंचाया है प्रदेश में जो उद्योगपति और व्यापारी निवेश करने या उद्योग लगाने से डरता था आज व्यापारियों के साथ बैठकर सरकार ने व्यापार नीति को बढ़ावा दिया है प्रदेश में उद्योगों की लगने की श्रृंखला प्रारंभ हुई आज हमारा प्रदेश चौथे स्थान पर है भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा योगी जी की सरकार ने अब तक के कार्यकाल में प्रदेश में चाहू मुखी विकास किया है लोगों को अच्छा उपचार मिले इसके लिए तेरे नए एम्स जनता को समर्पित किए हैं 4 नए एक्सप्रेस बनाकर रिकॉर्ड तोड़ा भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा प्रदेश की योगी सरकार ब्रज और कृष्ण की नगरी के संपूर्ण विकास के लिए संकल्पित इसी चलते मथुरा वृंदावन को नगर निगम का दर्जा दिया गया है सरकार ने मथुरा के विकास के लिए 331 करोड से सड़कों का निर्माण एवम प्रदेश सरकार का उद्देश्य ब्रज क्षेत्र में लगातार विकास योजना को पटल पर लाने लाने की संकलित उन्होंने कहा विरोधी दल आम जनमानस किसान मजदूर को गुमराह कर अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को पाहना चाहते हैं अगले चुनाव में आम जनमानस इन्हें और बुरी तरह परास्त कर पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनेगा ।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री शिवहरे, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, महामंत्री महिपाल सिंह, मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे