
कर्मचारी संघ ने बीएसए का किया स्वागत
मथुरा ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की जनपदीय इकाई मथुरा ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री बीरेंद्र सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात की एवं पटुका, माला पहनाकर व मिष्ठान देकर स्वागत किया।नवागत बीएसए महोदय ने सभी पदाधिकारियों का परिचय लिया एवं सहयोग की अपेक्षा की ! जिलाध्यक्ष आनन्द वशिष्ठ ने बी.एस. ए. को कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं यथा नियुक्ति, एरियर, सत्यापन, मूल दस्तावेजों को मुक्त कराने एवं ग्रेच्युटी सम्बंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि आप सभी को कोई समस्या नहीं आयेगी और आप सभी समय समय पर अपनी समस्याओं से हमें अवगत कराते रहें। इस कार्यक्रम में जिलामंत्री गिरधर गोपाल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सोनी मित्तल , जिला पूर्व प्रभारी, प्रमोद कुमार जी, जिला मीडिया प्रभारी दीपक कुमार गोवर्धन ब्लॉक से सक्रिय साथी शिवदत्त कुमार आदि उपस्थित रहे !