
भारत अमृत महोत्सव. राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन सघन निशुल्क पोषण योजना से लोगो को किया जागरूक’
मथुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरह पर मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लाभार्थियों को मानसिक जांच एवं परामर्श दिया गया साथ ही स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक पारुल मित्तल ने बताया आयुष्मान भारत के अंतर्गत अंत्योदय धारको के कार्ड गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे।
वहीं लोगों को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस के तहत लोगों को जागरूकता किसी भी परेशानी के लिए सीधे संपर्क करने के लिए कोड एप की जानकारी लोगों को दी गई, वहीं कैम्प मे जिला स्तर से डॉ दिलीप कुमार नोडल लोगों से डेंगू जैसे वायरल से बचने के उपाय बताए। वहीं जज प्रिंस जिंदल. उमाशंकर शर्मा, दीपक गोस्वामी, नीतू सिंह, अधिकारी दिव्या एनसीडी सेल मथुरा स्वास्थ्य केंद्र फरह के प्रभारी डॉक्टर पारुल मित्तल ने कार्यक्रम में लोगो की समस्या सुनीं व हर संभव मदद का हवाला दिया। वहीं कार्यक्रम में बीपीएस नवल वर्मा काउंसलर, डॉ गोपाल बाबू गर्ग, ड़ॉ अंकित नितांत, ड़ॉ अभिषेक बत्स, ड़ॉ शिवकुमार शर्मा, ड़ॉ रामगोपाल, ड़ॉ नारायण स्वरूप गौर, ड़ॉ अंजलि शर्मा, सचिन शर्मा, विकास, रोहित वर्मा, क्रांति सिंह, सोनू, मीनाक्षी गुप्ता, ब्रजबाला व सभी फरह ब्लॉक की आशा बहने व मरीज मौजूद रहे।