
श्रीमती श्वेता शर्मा को शिक्षा सेवा रत्न से किया सम्मानित
मथुरा / उत्तर प्रदेश स्वर्गीय बीना शर्मा ‘वेणु’की अशेष स्मृतियों को संजोते हुए उनकी पावन प्रथम पुण्य तिथि पर एक छोटा सा प्रयास प्रारम्भ किया है वेणु श्री साहित्य शिक्षा रत्न सम्मान यह सम्मान उन महान विभूतियों को दिया गया जो सदैव लाइम लाइट से दूर रह कर निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हैं सम्मान की श्रंखला में सबसे पहला नाम डा.अर्चना शर्मा जी का जो पूर्व पालिका अध्यक्ष मगन जी की पुत्री होने के बावजूद बिना शोर सराबे की गद्य साहित्य सृजन में संलग्न हैं आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं चौथी लिखी जा रही है। दूसरा नाम है श्री मती अन्घा श्रीनिवासन जी का जो वर्तमान में रंगनाथ मन्दिर की सी.ई.ओ हैं आप अमेरिका की चकाचोंध बाली शैली त्याग कर मन्दिर के विकासात्मक कार्य में अपनी सेवाएँ दे रहीहै आपको सम्मानित किया श्रीमती सुशीला शर्मा जी ने इसी क्रम में नाम आता है सुश्री शशि बाला गुप्ता जी का आप किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य/मजिस्ट्रेट रही हैं आप की नियुक्ति अधिनियम लागू होने के साथ ही हुई थी आपको सम्मानित किया श्रीमती विनीता बख्शी ने श्रीमती कृष्णा गोस्वामी जो परिवार परामर्श केन्द्र की सदस्य हैं और आपने अनगिनत परिवारों को एक किया। श्वेता शर्मा जो कि ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए यातायात और पर्यावरण के साथ पार्षद नगर निगम आप अपनी कार्यशैली के कारण जानी जाती हैं आप पिछले 20 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं,आपका सम्मान पूरे शर्मा परिवार ने किया । नन्हा बालक गुरू उपाध्याय गूगल गुरू के नाम से जाना जाता है गुरू विलक्षण प्रतिभा का धनी है आपको सम्मानित किया नेशनल एअर पिस्टल शूटर मनु शर्मा ने किया इसी श्रंखला में समाज सेवा के लिए शशि शुक्ला जी व पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रेया शर्मा को सम्मानित किया सभी को दुप्पटा पहनाया नीमा अग्रवाल ने व सम्मान पत्र दिया शर्मा परिवार ने इस अवसर पर मौजूद रहे विनोद दीक्षित अध्यक्ष बृज यातायात व पर्यावरण संस्था के प्रतिमा सिंह ममता भारद्वाज मंजू शर्मा शैलजा सर्राफ सुलेखा बसंल देव कुमार शर्मा हरीश शर्मा मनु शर्मा भामिनी अंकिता महिमा अरोरा।कार्यक्रम की व्यवस्थाओं विशेष सहयोगी रहे समाज सेवी प्रदीप बनर्जी संचालन ऊषा पान्डे ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापन कि प्रतिभा शर्मा ने सदस्य स्थाई लोक अदालत |