प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल ने बिहारी जी की पूजा के साथ मथुरा से शुरू की अपनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने शिवपाल को भेंट की गदा, यात्रा में हुए शामिल

मथुरा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों शिवपाल यादव ने मंगलवार वृंदावन ठाकुर बांकेबिहारी के दर से चुनावी शंखनाद करते हुए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाली। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। चाहे कानून व्यवस्था हो या बेरोजगारी हर मुद्दे पर सरकार की नाकामी सामने आ रही है। लखीमपुर खीरी में किसानों को भाजपा के गृह राज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ी से कुचल दिया। इसीलिए अब समय आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाए। यात्रा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिवपाल सिंह यादव के रथ की सवारी की और कई विषयों पर गहन चर्चा की। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को मथुरा से अपनी ‘सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा’ शुरू की। रथयात्रा शुरू करने से पहले शिवपाल ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। जहां गोस्वामियों ने उनका पटुका पहनाकर स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि हम सत्ता परिवर्तन के लिए ही परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होकर ही रहेगी। ठाकुर बांकेबिहारी महाराज से रथयात्रा के सफल आयोजन के लिए मनौती मांगने आए हैं। उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा हिंसा की घटना के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी उन्हीं के अधीन हैं। शिवपाल की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि उनके रथयात्रा में शामिल होने कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन आए, उन्होंने कई विषयों पर बातचीप की तथा कृष्णम ने शिवपाल यादव को गदा भेंट किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]