
एसएसपी की एस्कॉर्ट गाड़ी हुई हादसे का शिकार, दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मी हुए घायल, एक गंभीर
हादसे में गंभीर घायल पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल किया रैफर
मथुरा। मथुरा के एसएसपी बुधवार दोपहर सुरीर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात का मुआयना करने के बाद थाना राया का काफिला जैसे ही थाना राया क्षेत्र में मांट रोड पर नगला अम्बु के समीप पहुंचा की तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे एस्कॉर्ट कर रही जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित हो कर मांट ब्रांच गंग नहर में पलट गई। इस हादसे में जिप्सी में सवार 04 पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिन्हें तीन पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया जबकि एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे एसएसपी गौरव ग्रोवर थाना सुरीर क्षेत्र में गैस एजेंसी में हुई लूट की घटना के बाद मौका मुआयना करने जा रहे थे। तभी एसएसपी का काफिला जैसे ही थाना राया क्षेत्र में मांट रोड पर नगला अम्बु के समीप पहुंचा की तभी सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे एस्कॉर्ट कर रही जिप्सी गाड़ी अनियंत्रित हो कर मांट ब्रांच गंग नहर में पलट गई। हादसे में जिप्सी में सवार चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद एसएसपी गौरव ग्रोवर ने तत्काल कार रूकवाकर अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तत्काल नहर में उतरकर गाड़ी में सवार पुलिस कर्मियों को गाड़ी से निकाला और इलाज के लिए राया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां 3 पुलिस कर्मियों को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार दे कर भेज दिया वहीं एक पुलिस कर्मी अमित कुमार उम्र 35 वर्ष की हालत गम्भीर होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया।