
मथुरा के प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई के भाई की ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत
मथुरा। शहर के प्रसिद्ध सराफा व्यवसाई के भाई की बुधवार सायं मथुरा जंक्शन पर रेल में चढ़ने के दौरान हुई दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजन सूचना मिलते ही स्टेशन पहुंच गए और शव देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे। परिजन अपनी संतुष्टि के लिए उनको सिटी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया।
छत्ता बाजार बल्ला गली निवासी सर्वेश अग्रवाल सराफ के छोटे भाई 52 वर्षीय राज नारायण अग्रवाल आज शाम 6:00 बजे दिल्ली जा रहे थे। प्लेटफार्म नंबर चार पर गाड़ी में जैसे ही वे चढ़े तो फिसल गए और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गए जिससे उनके दोनों पैर कट गए।
मृतक के भतीजे डॉ मोहित अग्रवाल ने बताया कि रेल में चढ़ने के दौरान शायद पानी फैला हुआ था जिस पर उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। मृतक नरसी विलेज मसानी बायपास लिंक रोड पर रहते थे। वह साड़ियों में लेस लगाने के व्यापार से जुड़े हुए थे।
त्यौहार पर हुई इस दुखद घटना से अग्रवाल समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री हैं।