
ऑनलाइन हाजिरी के लिए आ गए सिम, गुरुजी होंगे अब ऑनलाइन
मथुरा।बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध कराए गए टैबलेट को चालू करने के लिए सिम कार्ड आ गए हैं। इन्हें खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के माध्यम से विद्यालयों को दिया जाएगा, ताकि ऑनलाइन हाजिरी समेत डिजिटलाइजेशन का काम पटरी पर आ सके। जिलास्तर पर खरीदे गए सिम कार्ड बीएसए सुनील दत्त द्वारा जनपद के सभी बीईओ को दे दिए गए है जिससे स्कूल खुलते ही वो सिम स्कूलों तक पहुंच सकें। बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि अभी जनपद के 2463 शिक्षकों को टेबलेट
मिले हैं उनके लिए एयरटेल 5 जी प्लस सिम खरीद लिए गए हैं। सिम में 70 जीबी का डाटा दिया गया है। इसके अलावा हर माह इसका रिचार्ज शासन द्वारा कराया जाएगा। शिक्षकों को अपनी जेब से कोई खर्चा नहीं उठाना पड़ेगा। बीएसए ने बताया कि शैक्षिक सत्र वर्ष 2024-25 में विद्यालयों में शिक्षकों को टैबलेट के माध्यम से ही कार्य करना होगा। टैबलेट के माध्यम से अपनी व बच्चों की हाजिरी सहित एमडीएम की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। इस माह से यह व्यवस्था महानिदेशक स्तर से अनिवार्य की गई है।