
अब गांव के युवा भी लाएंगे गोल्ड मेडल, सरकार लिख रही है विकास के नए आयाम : चौधरी लक्ष्मी नारायण
मथुरा। शुक्रवार विकासखंड छाता के जाव ग्राम पंचायत में कैबिनेट मंत्री पशुधन,मत्स्य और दुग्ध विकास लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा मिनी सचिवालय, लाइब्रेरी, ओपन जिम तथा सामुदायिक शौचालय का फीता काट कर लोकार्पण किया गया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय जाव के प्रांगण में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किए गए भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने कैबिनेट मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य नरदेव चौधरी और खंड विकास अधिकारी ने भी पुष्पगुच्छ देकर माननीय मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया। श्रीचौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद गांव वासियों को बताया कि पहले भारत को एक या दो मेडल विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में मिलते थे। आज समय बदल गया है,आज स्वर्ण ,रजत और ताम्र मेडल की गिनती करना मुश्किल है।उन्होंने कहा कि ओपन जिम बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा सर्वांगीण विकास हेतु मददगार होगी। तथा यही बच्चे आगे चलकर स्वर्णिम अक्षरों में भारत का नाम अंकित कराएंगे।पंचायत घर में खुली हुई लाइब्रेरी गांव के युवाओं, महिलाओं ,बुजुर्गों के लिए ज्ञानवर्धक साबित होगी।बच्चे भी अपने पाठ्यक्रम से पृथक अनमोल ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे। मिनी सचिवालय में बैठने वाला पंचायत सहायक किसानों को देश के विभिन्न शहरों के मंडियों में चल रहे अनाजों का दाम तत्काल जानकारी देगा,, समस्त विभागों में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीण वासी पंचायत घर से प्राप्त कर पाएंगे। कार्यक्रम में कई पंचायतों के ग्राम प्रधान, सहायक विकास अधिकारी सतीश शर्मा, सचिव सुरेंद्र,मोहन श्याम, त्रिलोकीनाथ, ग्राम प्रधान राजेश,पप्पू, उधम सिंह आदि मौजूद रहे।